ETV Bharat / state

सीएम नायब सैनी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- 'गोहाना में लिखी गई थी कांग्रेस और हुड्डा के अत्याचारों की किताब' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 26, 2024, 7:48 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 8:18 AM IST

CM Naib Saini on Bhupinder Hooda: हरियाणा के सियासी दंगल में वार-पलटवार की जंग तेज है. सीएम नायब सैनी ने गोहाना में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा को उनके शासन काल में गरीबों-दलितों पर हुए अत्याचारों की किताब खोलकर हुड्डा से हिसाब मांगा है. सीएम ने कहा कि गोहाना कांड और मिर्चपुर कांड याद करके जनता को बताने का काम करें हुड्डा साहब कि आपने कितने काम किए हैं. वहीं, सीएम नायब सैनी ने सैलजा और हुड्डा पर भी भ्रष्टाचार करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

CM Naib Saini on Bhupinder Hooda
CM Naib Saini on Bhupinder Hooda (Etv Bharat)

सोनीपत: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. ऐसे में जुबानी जंग भी तेज है और नेताओं के वार-पलटवार का सिलसिला भी चरम पर है. सभी सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और रैली के माध्यम से जनता के बीच पहुंच रहे हैं. सोनीपत के गोहाना में गांव सनपेड़ा में जोगी समाज की स्वाभिमान रैली में पहुंचे सीएम नायब सैनी का जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जोगी समाज किसी से भेदभाव नहीं रखता. जोगी समाज ने देश की आजादी के महान कुर्बानियां दी और जन जन में देशभक्ति की लो जगाने का काम भी किया है. जोगी समाज ओबीसी समाज का प्रमुख अंग है.

सीएम का हुड्डा पर निशाना: इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने हुड्डा को आड़े हाथों लिया और कहा कि गोहाना ऐसी जगह है जहां कांग्रेस और हुड्डा के अत्याचारों की किताब लिखी गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा काल में जो मिर्चपुर कांड हुआ और गोहाना कांड को तो कौन नहीं जानता. सीएम ने कहा कि हुड्डा हिसाब मांग रहे हैं. उनके शासनकाल में दलितों के घरों को जलाया गया. तो हुड्डा भी बताएं कि उन्होंने क्या-क्या काम किए.

सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को भी लिया आड़े हाथ: वहीं, सीएम ने हुड्डा के अलावा कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला पर भी भ्रष्टाचार करने के आरोप जड़े हैं. सीएम नायब सैनी ने रणदीप सुरजेवाला पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा के शासनकाल में जो वह मंत्री थे तो उन्होंने भी मलाई खाने का काम किया है. इस दौरान कुमारी सैलजा पर भी जुबानी हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि उस समय कुमारी सैलजा भी कांग्रेस की केंद्रीय मंत्री थी, तो उन्होंने कौन सी काली पट्टी बांध रखी थी जब यहां भ्रष्टाचार हो रहा था. वो भ्रष्टाचार क्यों नहीं दिखाई दिया. वो दिखना चाहिए था, लोगों का शोषण कांग्रेस सरकार ने किया है.

घोषणाओं को लेकर हुड्डा पर तंज: मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की गरीब को और गरीब करने वाली नीति रही है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा उनकी घोषणाओं को नहीं मान रहे हैं. तीज पर महिलाओं को 500 रुपये सिलेंडर देने की घोषणा की. इस दौरान सीएम ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर हुड्डा साहब को भी सिलेंडर चाहिए तो बीपीएल कार्ड बनवा लें. उन्हें भी इस घोषणा का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बारिश न आने से परेशान किसानों के खाते में बीजेपी 2000-2000 रुपये भेजेगी. इस दौरान सीएम ने गन्नौर इलाके के विकास के लिए पंचायतों में 16 करोड़ 41 लाख रुपये भेजे हैं. उन्होंने जोगी समाज के समर्थन में पूरे प्रदेश में प्रचार करने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें:सीएम ने हुड्डा को याद दिलाया मिर्चपुर और गोहाना कांड, बोले- 'खुद के बही खाते खराब और बीजेपी से मांग रहा हिसाब' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें: "जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे" - Rajya Sabha Election 2024

सोनीपत: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है. ऐसे में जुबानी जंग भी तेज है और नेताओं के वार-पलटवार का सिलसिला भी चरम पर है. सभी सियासी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और रैली के माध्यम से जनता के बीच पहुंच रहे हैं. सोनीपत के गोहाना में गांव सनपेड़ा में जोगी समाज की स्वाभिमान रैली में पहुंचे सीएम नायब सैनी का जोरदार स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि जोगी समाज किसी से भेदभाव नहीं रखता. जोगी समाज ने देश की आजादी के महान कुर्बानियां दी और जन जन में देशभक्ति की लो जगाने का काम भी किया है. जोगी समाज ओबीसी समाज का प्रमुख अंग है.

सीएम का हुड्डा पर निशाना: इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने हुड्डा को आड़े हाथों लिया और कहा कि गोहाना ऐसी जगह है जहां कांग्रेस और हुड्डा के अत्याचारों की किताब लिखी गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा काल में जो मिर्चपुर कांड हुआ और गोहाना कांड को तो कौन नहीं जानता. सीएम ने कहा कि हुड्डा हिसाब मांग रहे हैं. उनके शासनकाल में दलितों के घरों को जलाया गया. तो हुड्डा भी बताएं कि उन्होंने क्या-क्या काम किए.

सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को भी लिया आड़े हाथ: वहीं, सीएम ने हुड्डा के अलावा कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला पर भी भ्रष्टाचार करने के आरोप जड़े हैं. सीएम नायब सैनी ने रणदीप सुरजेवाला पर तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा के शासनकाल में जो वह मंत्री थे तो उन्होंने भी मलाई खाने का काम किया है. इस दौरान कुमारी सैलजा पर भी जुबानी हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि उस समय कुमारी सैलजा भी कांग्रेस की केंद्रीय मंत्री थी, तो उन्होंने कौन सी काली पट्टी बांध रखी थी जब यहां भ्रष्टाचार हो रहा था. वो भ्रष्टाचार क्यों नहीं दिखाई दिया. वो दिखना चाहिए था, लोगों का शोषण कांग्रेस सरकार ने किया है.

घोषणाओं को लेकर हुड्डा पर तंज: मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की गरीब को और गरीब करने वाली नीति रही है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा उनकी घोषणाओं को नहीं मान रहे हैं. तीज पर महिलाओं को 500 रुपये सिलेंडर देने की घोषणा की. इस दौरान सीएम ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर हुड्डा साहब को भी सिलेंडर चाहिए तो बीपीएल कार्ड बनवा लें. उन्हें भी इस घोषणा का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बारिश न आने से परेशान किसानों के खाते में बीजेपी 2000-2000 रुपये भेजेगी. इस दौरान सीएम ने गन्नौर इलाके के विकास के लिए पंचायतों में 16 करोड़ 41 लाख रुपये भेजे हैं. उन्होंने जोगी समाज के समर्थन में पूरे प्रदेश में प्रचार करने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें:सीएम ने हुड्डा को याद दिलाया मिर्चपुर और गोहाना कांड, बोले- 'खुद के बही खाते खराब और बीजेपी से मांग रहा हिसाब' - CM Naib Saini on Bhupinder Hooda

ये भी पढ़ें: "जेल के डर से बार-बार बिकता रहे, उधर का हो और इधर का दिखता रहे" - Rajya Sabha Election 2024

Last Updated : Aug 26, 2024, 8:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.