रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी रोहतक में कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने मंच से अधिकारियों को सीधे चेतावनी दी कि या तो सुधर जाओ या फिर सुधार दिए जाओगे. जी हां कुछ इसी अंदाज में उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की जनता को चक्कर काटने पड़े तो उन अधिकारियों से भी उतने ही चक्कर लगवाए जाएंगे. वहीं, सीएम नायब सैनी ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हुड्डा हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के सपने छोड़ दें. बीजेपी की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है. सीएम ने कहा कि हुड्डा वोट तो जनता के लेते थे, लेकिन लाभ अपने चहेतों को देते थे.
मैंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा है कि अपनी कार्य प्रणाली में सुधार करें नहीं तो हम सुधार कर देंगे।अगर गरीबों को चक्कर काटने पड़े तो अधिकारी के भी उतने ही चक्कर कटवा दूंगा।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) June 26, 2024
रोहतक की भूमि से कहना चाहता हूं कि तीसरी बार हरियाणा में बड़े मैंडेट के साथ भाजपा की सरकार आ रही है । pic.twitter.com/0W5mkeqZdY
हुड्डा पर जमकर बरसे सीएम नायब सैनी: इस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नौकरी में पांच अंक के फार्मूले पर रोक लगाने के आदेश के लिए भी भूपेंद्र हुड्डा को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा का एक भर्ती रोको गैंग है. जो सभी भर्तियों के खिलाफ कोर्ट में खड़ा हो जाता है. उसी का नतीजा है कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है. वह इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में रि अपील तो करेंगे ही, अगर जरूरत पड़ी तो हरियाणा विधानसभा में कानून बनाकर पांच अंक वाले फार्मूले को लागू किया जाएगा.
'युवाओं को नौकरी देने का श्वेत पत्र जारी करें हुड्डा': उन्होंने कहा कि हुड्डा के समय में गरीब आदमी नौकरी की सोच भी नहीं रख सकता था. जिनकी जेब में पैसा होता था, उन्हें ही नौकरी दी जाती थी. जबकि मौजूदा बीजेपी सरकार में बना पर्ची खर्ची के नौकरी दी जाती है. वहीं, सीएम ने हुड्डा को चुनौती दी है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने 10 साल के शासन काल में नौकरी देने का श्वेत पत्र जारी करें और वह भी अपनी कामों का हिसाब देने को तैयार है.
कांग्रेस के अंदर ऐसी स्थिति है कि बापू-बेटा रह गए हैं और कोई नहीं है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) June 26, 2024
कांग्रेस के जो बड़े नेता है उनका पार्टी में दम घुट रहा है।कुछ नेता भाजपा में आ गए हैं और कुछ आने वाले हैं। pic.twitter.com/TpNvkIGFGA
'कांग्रेस खत्म होने जा रही है': साथ ही उन्होंने कहा कि हुड्डा जनता को लॉलीपॉप देने में विश्वास रखते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश की जनता के सामने झूठी बात फैलाकर संविधान को खत्म करने का नारा देकर बरगलाने की कोशिश की थी. लेकिन खत्म संविधान नहीं बल्कि कांग्रेस होने जा रही है. अक्टूबर के बाद कांग्रेस में पिता-पुत्र ही रह जाएंगे.
हर व्यक्ति का सपना होता है उसका एक घर हो छोटा ही सही पर अपना घर हो।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) June 26, 2024
आज मेरे लिए बड़ी खुशी और गर्व का दिन है कि आज मेरे परिवारजनों का वह सपना पूरा हो रहा है। pic.twitter.com/BTiFbVjbXH
'गांव के बाद शहर में देंगे प्लाट': वहीं, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हर व्यक्ति का सपना होता है उसका एक घर हो, छोटा हो पर अपना हो. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आज उन सभी का सपना पूरा हो रहा है. सरकार शहरी आवास योजना की शुरुआत कर रही है. जिसके तहत 30-30 गज के प्लाट आवंटित कर रही है. इससे पहले गांव में लोगों को 100-100 गज के प्लांट भी बीजेपी की ओर से दिए गए हैं और उनका कब्जा भी दिलाया है.