ETV Bharat / state

सीएम नायब सैनी ने अयोध्या धाम के लिए एसी बस को दिखाई हरी झंडी, घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को भी दिया बड़ा तोहफा - Haryana CM Naib Saini - HARYANA CM NAIB SAINI

CM Naib Saini in Ambala: सीएम ने अंबाला से अयोध्या जाने वाली बस को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. हरियाणा सरकार ने श्रद्धालुओं को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 18, 2024, 2:30 PM IST

Updated : Jun 18, 2024, 3:02 PM IST

अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत अंबाला से अयोध्या जाने वाली एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस बस में करीब 38 तीर्थ सवारी थे. जो अयोध्या के लिए रवाना हुए और उन्होंने श्री राम मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान श्रद्धालु खुश नजर आए. अयोध्या जा रहे बुजुर्गों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना : बता दें कि हरियाणा सरकार ने श्रद्धालुओं को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है. योजना का लाभ लेने के लिए आयु 60 साल से अधिक होनी चाहिए और परिवार की आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसी योजना के तहत सीएम ने अयोध्या जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाई.

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत: इस अवसर पर सीएम सैनी ने कहा कि इस योजना के जरिए प्रदेश के लाखों श्रद्धालु निशुल्क रूप से महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे. इसके लिए प्रदेशभर से सात एसी वोल्वो बसें प्रदेश सरकार की तरफ से रवाना की जा चुकी है. बहुत से यात्री अयोध्या समेत अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं. वहीं, सीएम नायब सैनी ने अयोध्या बस रवाना करने के बाद सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की.

बिजली की होगी बचत: सीएम ने बताया कि गरीब परिवार के लिए योजना मील का पत्थर साबित होगी. लाखों लोग इस योजना का हरियाणा में लाभ लेंगे. उन्होंने कहा कि योजना के तहत पहले रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें पहले आओ पहले पाओ के तहत 60 फीसदी सब्सिडी केंद्र और 50 फीसदी सब्सिडी हरियाणा सरकार देगी. सीएम ने कहा कि इस योजना से गरीबों को जहां फ्री बिजली मिलेगी, वहीं बिजली की बचत भी होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली और हरियाणा में पानी को लेकर जोरदार जंग...आतिशी का पानी ना देने का आरोप...हरियाणा CM ने किया पलटवार - Water war Between Delhi and Haryana

ये भी पढ़ें: जल्द होगा बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष का ऐलान, पार्टी के बड़े नेताओं ने दिल्ली में किया मंथन, जानें रेस में कौन आगे - BJP meeting in Delhi

अंबाला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत अंबाला से अयोध्या जाने वाली एसी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस बस में करीब 38 तीर्थ सवारी थे. जो अयोध्या के लिए रवाना हुए और उन्होंने श्री राम मंदिर के दर्शन किए. इस दौरान श्रद्धालु खुश नजर आए. अयोध्या जा रहे बुजुर्गों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया है.

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना : बता दें कि हरियाणा सरकार ने श्रद्धालुओं को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत धार्मिक स्थलों की यात्रा करवाई जा रही है. योजना का लाभ लेने के लिए आयु 60 साल से अधिक होनी चाहिए और परिवार की आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसी योजना के तहत सीएम ने अयोध्या जाने वाली बस को हरी झंडी दिखाई.

सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत: इस अवसर पर सीएम सैनी ने कहा कि इस योजना के जरिए प्रदेश के लाखों श्रद्धालु निशुल्क रूप से महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे. इसके लिए प्रदेशभर से सात एसी वोल्वो बसें प्रदेश सरकार की तरफ से रवाना की जा चुकी है. बहुत से यात्री अयोध्या समेत अन्य तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर चुके हैं. वहीं, सीएम नायब सैनी ने अयोध्या बस रवाना करने के बाद सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की.

बिजली की होगी बचत: सीएम ने बताया कि गरीब परिवार के लिए योजना मील का पत्थर साबित होगी. लाखों लोग इस योजना का हरियाणा में लाभ लेंगे. उन्होंने कहा कि योजना के तहत पहले रजिस्ट्रेशन करेंगे उन्हें पहले आओ पहले पाओ के तहत 60 फीसदी सब्सिडी केंद्र और 50 फीसदी सब्सिडी हरियाणा सरकार देगी. सीएम ने कहा कि इस योजना से गरीबों को जहां फ्री बिजली मिलेगी, वहीं बिजली की बचत भी होगी.

ये भी पढ़ें: दिल्ली और हरियाणा में पानी को लेकर जोरदार जंग...आतिशी का पानी ना देने का आरोप...हरियाणा CM ने किया पलटवार - Water war Between Delhi and Haryana

ये भी पढ़ें: जल्द होगा बीजेपी हरियाणा अध्यक्ष का ऐलान, पार्टी के बड़े नेताओं ने दिल्ली में किया मंथन, जानें रेस में कौन आगे - BJP meeting in Delhi

Last Updated : Jun 18, 2024, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.