छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में करीब 1 किलोमीटर का रोड शो किया. इसके बाद दशहरा मैदान में सभा करने के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव के दौरान जो संकल्प पत्र लाया गया था, उसके हर वादे को पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में पूरी 29 लोकसभा सीट जीतकर फिर से नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएंगे.
सीएम के सामने कई कांग्रेसियों ने ली बीजेपी की सदस्यता
हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं. भले ही कमलनाथ भाजपा में नहीं गए लेकिन मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने पहले दौर में ही कांग्रेस और कमलनाथ को झटका देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश महासचिव उज्जवल सिंह चौहान सहित पांढुर्णा नगर पालिका के अध्यक्ष पार्षद और अमरवाड़ा विधानसभा के कई सरपंचों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे बदलाव हो रहा है. लोग अब छिंदवाड़ा में कांग्रेस का साथ छोड़ रहे हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सीएम ने दी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 5 विभागों के 46.77 करोड़ रुपये लागत के 9 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और 7 विभागों के 57.22 करोड़ रुपये लागत के 27 विकास कार्यों का लोकार्पण किया. एमपी इंडस्ट्रियल डेव्हलेपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत 13 करोड़ रुपये लागत के औद्योगिक क्षेत्र लहगडुआ का भूमिपूजन और 74.27 करोड़ रुपये लागत के औद्योगिक विकास केन्द्र बोरगांव का लोकार्पण किया.