ग्वालियर। सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बीजेपी प्रत्याशी भरत सिंह के चुनाव प्रचार के लिए ग्वालियर पहुंचे. यहां उन्होंने एक निजी गार्डन में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां एक तरफ नारी शक्ति का जमकर बखान किया तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को भोगविलासी तक कह डाला.
कांग्रेस नेता नारी शक्ति के लिए गंदी भाषा बोलते हैं
मोहन यादव ने कहा "भारत में नारी शक्ति का सम्मान किया जाता है. यहां देवता भी स्वयं से पहले देवी का नाम लगाते हैं. यहां तक कि जब जीवन को चलाने के लिए धन की आवश्यकता होती है तो साल में एक दिन मां लक्ष्मी के लिए दीपावली का पर्व मनाया जाता है. लेकिन कांग्रेस के नेता जिस तरह से नारी शक्ति को लेकर अपशब्द कहते हैं और नारी शक्ति का सम्मान नहीं करते, यह बेहद निंदनीय है. कांग्रेस के नेता नारी शक्ति को भोग विलास के लिए उपयोग करते हैं."
महिला सम्मेलन में कमलनाथ पर भी निशाना
महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा "कांग्रेस के लोग कहते हैं कि यह कर्मकांड के लिए कर रहे हैं. लेकिन सरकार में इसकी क्या जरूरत है. तुम्हारे कौन से नेता गंदी भाषा नहीं बोलते. मैं तो अपने मुंह से बोलूं तो पाप लगेगा. कमलनाथ आइफा अवार्ड के लिए मुम्बई से अभिनेत्री ला रहे हैं. ये उनके कर्म हैं. हम बहन-बेटी की पूजा करना जानते हैं, और ये क्या करना चाहते हैं. दिग्विजय सिंह तो बहन-बेटियों के लिए भी इतना गंदा बोलते हैं कि मुझे बोलते हुए भी शर्म आती है. दिग्विजय सिंह को नारी शक्ति बहन-बेटियों की बजाय अपने भोग विलास की देवी दिखती हैं."