जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के विधायक ओमकार सिंह मरकाम को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की पेशकश की है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को जबलपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में ओंकार सिंह मरकाम का अभिवादन करते-करते अचानक से उनसे कहा कि आप गलत पाले में बैठे हैं. हालांकि ओंकार सिंह मरकाम का कहना है कि बीजेपी तो देश से विपक्ष समाप्त करना चाहती है. इसलिए कांग्रेस के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवा रही है, लेकिन वे भारतीय जनता पार्टी के झांसे में नहीं आएंगे.
सीएम ने सभी नेताओं का किया अभिवादन
जबलपुर के वेटरनरी मैदान में एक सरकारी आयोजन चल रहा था. इस सरकारी आयोजन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री और जबलपुर के आसपास के कई जिलों के विधायक आए हुए थे. इसी आयोजन में डिंडौरी विधानसभा से कांग्रेस के विधायक ओंकार सिंह मरकाम भी पहुंचे थे. दरअसल इस आयोजन में जबलपुर के आसपास के जिलों के सभी विधायकों भी को भी आमंत्रित किया गया था. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक-एक करके सभी नेताओं का अभिवादन किया और मंच से सभी के नाम लिए.
सीएम बोले-ओंकार आप गलत पाले में हैं
इसी क्रम में जब उन्होंने कांग्रेस के विधायक ओमकार सिंह मरकाम का नाम लिया, तो मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की 'ओंकार जी आप गलत पाले में बैठे हुए हो. हमारे पाले में आ जाइए. ओंकार सिंह मरकाम ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस पेशकश का मुस्करा कर स्वागत किया. इस घटना के बाद ओंकार सिंह मरकाम से जब पूछा गया की क्या वे मुख्यमंत्री मोहन यादव की पेशकश के बारे में विचार कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि वे जीते जी भारतीय जनता पार्टी में नहीं जाएंगे.
यहां पढ़ें... |
बीजेपी विपक्ष को नामों निशान करना चाहती है खत्म
ओंकार सिंह मरकाम ने एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दरअसल बीजेपी और उसके नेता तो चाहते हैं कि देश से विपक्ष का नाम निशान ही खत्म हो जाए. इसीलिए विपक्षी नेताओं को भी अपनी पार्टी में शामिल करवा रहे हैं. हालांकि ओंकार सिंह मरकाम ने इस दौरान बिहार का जिक्र नहीं किया, लेकिन उनका इशारा उसी तरफ था. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विपक्ष को कमजोर करके एक ही पार्टी की सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बहकावे में नहीं आएंगे. इस आयोजन में जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह भी पहुंचे थे. उन्होंने भी मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात की और उन्हें जबलपुर के विकास से संबंधित कुछ कागज भी सौंपे.