ETV Bharat / state

CM केजरीवाल करेंगे AAP विधायकों संग मीट‍िंग, चुनावी रणनीत‍ि पर होगी चर्चा - Arvind Kejriwal Calls MLAs Meeting

द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को AAP विधायकों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान सीएम अपने व‍िधायकों से उनके क्षेत्र की स्‍थ‍ित‍ि के बारे में बारीकी से जानकारी लेंगे. जिसके बाद आगे की रणनीत‍ि पर चर्चा होगी.

CM केजरीवाल करेंगे AAP विधायकों संग मीट‍िंग
CM केजरीवाल करेंगे AAP विधायकों संग मीट‍िंग (Etv Bharat Reporter)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 6:14 PM IST

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश और उत्‍साह बढ़ गया है. सीएम केजरीवाल ने शन‍िवार को पार्टी मुख्‍यालय में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी ताकत के साथ जुट जाने का मैसेज द‍िया. इसके बाद अब केजरीवाल ने चुनावी रणनीत‍ि को धार देने के ल‍िए रव‍िवार को अपने सरकारी आवास पर व‍िधायकों की अहम बैठक बुलाई है. इसमें चुनाव में आगे की रणनीत‍ि पर खास चर्चा होगी.

आबकारी नीत‍ि में कथ‍ित मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले में 51 द‍िन से त‍िहाड़ जेल में बंद मुख्‍यमंत्री केजरीवाल को शुक्रवार (10 मई) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंतर‍िम जमानत दे दी गई. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 1 जून तक के ल‍िए सशर्त अंतर‍िम जमानत दी गई है. शुक्रवार को आवास में एंट्री करने से पहले उन्‍होंने बड़ी संख्‍या में आए कार्यकर्ताओं को संक्ष‍िप्‍त भाषण देकर उत्‍साह‍ित क‍िया था. वहीं, आज आम आदमी पार्टी मुख्‍यालय में भी करीब 25 म‍िनट का लंबा भाषण द‍िया. इसके बाद अब वह पार्टी के आला नेताओं और व‍िधायकों के साथ मीट‍िंग करेंगे.

पार्टी सूत्र बताते हैं क‍ि मुख्‍यमंत्री अपने व‍िधायकों के साथ मीट‍िंग करके उनके क्षेत्र की स्‍थ‍ित‍ि के बारे में बारीकी से जानकारी लेंगे. जिसके बाद आगे की रणनीत‍ि को तैयार क‍िया जा सकेगा. इंड‍िया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी 4 सीट और कांग्रेस पार्टी 3 सीट पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के साथ म‍िलकर क‍िस तरह से सातों सीटों पर चुनाव अभ‍ियान को तेज क‍िया जाए, इस पर चर्चा होगी.

अहम बात यह है क‍ि द‍िल्‍ली में फ‍िलहाल कांग्रेस पार्टी से एक भी व‍िधायक नहीं है. व‍िधानसभा में स‍िर्फ 8 व‍िधायक बीजेपी के हैं, बाकी 62 सीटों पर आम आदमी पार्टी के व‍िधायक हैं. मीट‍िंग में हारे हुए व‍िधानसभा प्रत्‍याशी भी शाम‍िल हो सकते हैं लेक‍िन इस बारे में कोई पुष्‍ट‍ि पार्टी की तरफ से नहीं की गई है. लक्ष्‍मी नगर व‍िधानसभा से पूर्व व‍िधायक न‍ित‍िन त्‍यागी बागी तेवर अपनाए हुए हैं.

उधर, आम आदमी पार्टी छोड़कर बीएसपी ज्‍वाइन कर ईस्‍ट द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मोहम्‍मद वकार चौधरी और दूसरे नेताओं पर भी शीर्ष नेतृत्‍व की पैनी नजर है. ईस्‍ट द‍िल्‍ली सीट से कोंडली के व‍िधायक कुलदीप कुमार मैदान में हैं. ऐसे में पार्टी को यह भी डर सता रहा है क‍ि नेताओं की बगावत से नुकसान उठाना पड़ सकता है. प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष रहे अरव‍िंदर स‍िंह लवली और पूर्व व‍िधायक नसीब स‍िंह भी बीजेपी में चले गए हैं. यह दोनों ही ईस्‍ट द‍िल्‍ली सीट पर बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: AAP भ्रष्टाचार की जननी है दिल्ली को बर्बाद किया, ...केजरीवाल के बयान पर BJP का पलटवार

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में 25 मई को लोकसभा चुनाव होना है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरव‍िंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं में जोश और उत्‍साह बढ़ गया है. सीएम केजरीवाल ने शन‍िवार को पार्टी मुख्‍यालय में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कार्यकर्ताओं को चुनाव में पूरी ताकत के साथ जुट जाने का मैसेज द‍िया. इसके बाद अब केजरीवाल ने चुनावी रणनीत‍ि को धार देने के ल‍िए रव‍िवार को अपने सरकारी आवास पर व‍िधायकों की अहम बैठक बुलाई है. इसमें चुनाव में आगे की रणनीत‍ि पर खास चर्चा होगी.

आबकारी नीत‍ि में कथ‍ित मनी लॉन्‍ड्र‍िंग मामले में 51 द‍िन से त‍िहाड़ जेल में बंद मुख्‍यमंत्री केजरीवाल को शुक्रवार (10 मई) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अंतर‍िम जमानत दे दी गई. केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से 1 जून तक के ल‍िए सशर्त अंतर‍िम जमानत दी गई है. शुक्रवार को आवास में एंट्री करने से पहले उन्‍होंने बड़ी संख्‍या में आए कार्यकर्ताओं को संक्ष‍िप्‍त भाषण देकर उत्‍साह‍ित क‍िया था. वहीं, आज आम आदमी पार्टी मुख्‍यालय में भी करीब 25 म‍िनट का लंबा भाषण द‍िया. इसके बाद अब वह पार्टी के आला नेताओं और व‍िधायकों के साथ मीट‍िंग करेंगे.

पार्टी सूत्र बताते हैं क‍ि मुख्‍यमंत्री अपने व‍िधायकों के साथ मीट‍िंग करके उनके क्षेत्र की स्‍थ‍ित‍ि के बारे में बारीकी से जानकारी लेंगे. जिसके बाद आगे की रणनीत‍ि को तैयार क‍िया जा सकेगा. इंड‍िया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी 4 सीट और कांग्रेस पार्टी 3 सीट पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के साथ म‍िलकर क‍िस तरह से सातों सीटों पर चुनाव अभ‍ियान को तेज क‍िया जाए, इस पर चर्चा होगी.

अहम बात यह है क‍ि द‍िल्‍ली में फ‍िलहाल कांग्रेस पार्टी से एक भी व‍िधायक नहीं है. व‍िधानसभा में स‍िर्फ 8 व‍िधायक बीजेपी के हैं, बाकी 62 सीटों पर आम आदमी पार्टी के व‍िधायक हैं. मीट‍िंग में हारे हुए व‍िधानसभा प्रत्‍याशी भी शाम‍िल हो सकते हैं लेक‍िन इस बारे में कोई पुष्‍ट‍ि पार्टी की तरफ से नहीं की गई है. लक्ष्‍मी नगर व‍िधानसभा से पूर्व व‍िधायक न‍ित‍िन त्‍यागी बागी तेवर अपनाए हुए हैं.

उधर, आम आदमी पार्टी छोड़कर बीएसपी ज्‍वाइन कर ईस्‍ट द‍िल्‍ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे मोहम्‍मद वकार चौधरी और दूसरे नेताओं पर भी शीर्ष नेतृत्‍व की पैनी नजर है. ईस्‍ट द‍िल्‍ली सीट से कोंडली के व‍िधायक कुलदीप कुमार मैदान में हैं. ऐसे में पार्टी को यह भी डर सता रहा है क‍ि नेताओं की बगावत से नुकसान उठाना पड़ सकता है. प्रदेश कांग्रेस के अध्‍यक्ष रहे अरव‍िंदर स‍िंह लवली और पूर्व व‍िधायक नसीब स‍िंह भी बीजेपी में चले गए हैं. यह दोनों ही ईस्‍ट द‍िल्‍ली सीट पर बड़े चेहरे के रूप में जाने जाते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: AAP भ्रष्टाचार की जननी है दिल्ली को बर्बाद किया, ...केजरीवाल के बयान पर BJP का पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.