रांचीः असम के सीएम और झारखंड विधानसभा चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा है कि आज तीन बजे हो रही चुनाव आयोग के प्रेस वार्ता में झारखंड भी शामिल है. क्योंकि यहां पिछला चुनाव दिसंबर में हुआ था. ऐसे में आज का दिन महत्वपूर्ण है. झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच रांची में प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित मंडल अध्यक्षों की बैठक में शामिल होने से पहले असम सीएम ने ये बातें कहीं.
इन सबके बीच अपनी ग्रासरूट संगठन को तैयार करने में प्रदेश बीजेपी जुट गई है. इसी उद्देश्य के साथ राजधानी रांची के निजी बैंक्वेट हॉल में मंडल अध्यक्षों की बैठक चल रही है. इस मीटिंग में विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह सहित राज्य भर से आए सभी 513 मंडल अध्यक्ष मौजूद हैं.
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में हेमंत सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाने के लिए मंडल अध्यक्षों से आह्वान किया है. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आपके ऊपर विशेष जिम्मेदारी है और विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आप सभी अपनी पूरी ताकत लगा दें.
आज रांची के स्वागतम बैंक्वेट हॉल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्षों की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक में उपस्थित रहा।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) August 16, 2024
उक्त बैठक में प्रदेश प्रभारी श्री @LKBajpaiBJP जी, असम के माननीय मुख्यमंत्री सह विधानसभा चुनाव सह प्रभारी श्री @Himantabiswa जी, क्षेत्रीय संगठन… pic.twitter.com/EHfCxodFBK
इसे भी पढ़ें- क्या झारखंड में समय से पहले होगा चुनाव? आयोग की पहल के साथ चर्चाओं का बाजार गर्म - Announcement of assembly elections
इसे भी पढ़ें- चुनाव आयोग आज करेगा जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनावों का ऐलान, 3 बजे प्रेस कॉफ्रेंस - ECI Press Conference Today