सरायकेलाः आगामी 1 जनवरी 2025 को शहीद दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का सरायकेला जिले के खरसावां शहीद स्थल में आगमन और भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है. इस दौरान यातायात सुगम बनाए रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा कुछ मार्गों पर वाहनों की नो-एंट्री लागू की गई है.
सरायकेला बिरसा चौक से कोरसे मुंडा चौक तक 1 जनवरी की सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक, आमदा राज खरसावां से कोरसे मुंडा चौक तक, सीनी से +2 हाई स्कूल रोड खरसावां तक, कुचाई से खरसावां कोरसे मुंडा चौक तक और रडगांव से कोरसे मुंडा चौक तक सभी प्रकार के व्यावसायिक (बड़े) वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. रात दस बजे के बाद से वाहनों का आवागमन पुनः शुरू हो जाएगा.
यातायात प्रतिबंधों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए संबंधित विभागों और पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इस आदेश की प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है. साथ ही, दैनिक समाचार पत्रों में इस सूचना के प्रकाशन हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को निर्देश दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जारी इस आदेश का उद्देश्य, आयोजन के दौरान जनता की सुरक्षा और यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है.
के नेता मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः
झारखंड में होगा निवेश और औद्योगिक विकास, राज्य में ही मिलेगा मजदूरों को रोजगार: संजय प्रसाद यादव