दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज दुमका दौरे पर रहेंगे. वो यहां संथाल परगना प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के बीच राशि का वितरण करेंगे. कार्यक्रम जामा प्रखंड के कमारदुधानी स्टेडियम के पास पांजनपहाड़ी गांव में होगा.
डीसी और एसपी ने तैयारियों का जायजा
कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार की देर शाम जिले के उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे और पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने तैयारी का जायजा लिया. उन्होंने कार्यक्रम के तहत ड्यूटी में तैनात किए जाने वाले पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को उनके दायित्व और जिम्मेदारी से अवगत कराया. कार्यक्रम के बाबत जर्मन हैंगर का विशाल पंडाल बनाया गया है. जिसमें हजारों कुर्सियां लगायी गयी हैं, ताकि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद सभी लाभुकों को बिठाया जा सके.
वायुमार्ग से आएंगे मुख्यमंत्री, शाम में लौट जाएंगे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची से वायुमार्ग से लगभग 11.30 बजे प्रस्थान करेंगे और 12.30 बजे दुमका एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से पांजनपहाड़ी पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर वे लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे और अगस्त माह की राशि का ऑनलाइन भुगतान करेंगे. कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री दुमका राजभवन लौटेंगे और फिर 3.45 बजे रांची के लिए वायुमार्ग से रांची प्रस्थान कर जाएंगे.
डीसी ने दी जानकारी
जिले के उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने बताया कि दुमका जिला के लाभुकों के साथ-साथ संथाल परगना के पांच जिलों के लाभुकों को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत स्वीकृति पत्र प्रदान किया जाएगा और उनके खाते में राशि हस्तांतरित किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले पाकुड़, पलामू और हजारीबाग मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन कर लाभुकों को राशि दी गई है.
ये भी पढ़ेंः