रामगढ़ः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड के नेमरा पहुंचे. सीएम ने पत्नी संग पैतृक गांव नेमरा में कुल देवता मारंगबुरु की विधि-विधान से पूजा कर आशीर्वाद लिया. सीएम के आने को लेकर नेमरा तक सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये. करीब तीन घंटे गांव में ठहरने के बाद सीएम व उनकी पत्नी सड़क मार्ग से ही रांची लौट आए.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार शाम को सड़क मार्ग से अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे. उनके साथ माता रूपी सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन और परिवार के सदस्यों भी साथ में आए. यहां सीएम हेमंत सोरेन का स्वागत घर के लोगों ने लोटा पानी देकर किया. उसके बाद सीएम ने संथाली रीति-रिवाज से पैतृक गांव में कुल देवता मारंगबुरु की पूजा अर्चना पूरे विधि-विधान से कर देवता का आशीर्वाद प्राप्त किया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आने की सूचना पर नेमरा व आसपास के गांवों के लोगों में उत्साह देखने को मिला, बड़ी संख्या में झामुमो के नेता भी सीएम से मिलने नेमरा पहुंचे. उन लोगों ने भी सीएम का स्वागत किया. नेमरा में सीएम हेमंत सोरेन ने अपने परिजनों और दोस्तों से भी मिले. सीएम के आने की सूचना पर कई फरियादी भी नेमरा स्थित उनके घर पहुंचे. सीएम ने उनकी समस्याएं सुनी और समाधान करने की बात कही.
सीएम की बहन जिप सदस्य रेखा सोरेन ने बताया कि सीएम हेमंत सोरेन व भाभी कल्पना सोरेन अपने परिवार के साथ मिलकर कुल देवता के पूजन में शामिल होने के लिए गांव पहुंचे. पूजा पाठ के बाद वे वापस सड़क मार्ग से ही रांची लौट गये.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता पूरे राज्य में लागू है, चुनाव को लेकर हमलोग थोड़ा व्यस्त हैं. घर में कुल देवता के पूजन समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं. मुख्यमंत्री होने के साथ भाई-बंधु रिश्तेदार सभी नेमरा में हैं. प्रत्येक वर्ष की तरह परिवार व रिश्तेदार के साथ त्योहार मनाने गांव आए हैं. सीएम के आगमन को लेकर नेमरा के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया था.
इसे भी पढ़ें- झामुमो केंद्रीय समिति की बैठकः सीएम हेमंत ने कहा- हम पलटवार नहीं करते सीधा पटक देते हैं
इसे भी पढ़ें- चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने रामगढ़ के नेमरा पहुंचे हेमंत सोरेन, परिजनों से मिलकर हुए भावुक - Hemant Soren In Ramgarh