ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन 21 अगस्त को पलामू में, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों से करेंगे बात, जारी करेंगे राशि - CM Hemant Soren - CM HEMANT SOREN

Hemant Soren visit of Palamu.सीएम हेमंत सोरेन के पलामू दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट है. सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा की जा रही है. सीएम पलामू में मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों से भी जानकारी लेंगे.

CM Hemant Soren
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 16, 2024, 10:29 PM IST

पलामूः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 21 अगस्त को पलामू दौरे पर आएंगे. सीएम हेमंत सोरेन पलामू में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की जानकारी अधिकारियों से लेंगे. साथ ही पलामू दौरे के दौरान सीएम लाभुकों के लिए राशि भी जारी करेंगे और लाभुकों से भी बातचीत करेंगे. बता दें कि जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन का यह पहला पलामू दौरा होगा. 2022-23 में सीएम हेमंत सोरेन चार बार पलामू का दौरा कर चुके हैं.

सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी

वहीं सीएम हेमंत सोरेन के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी है. पलामू पुलिस स्टेडियम में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम निर्धारित है. वहीं सीएम के दौरे को लेकर पलामू डीसी शशिरंजन ने गुरुवार को जिले पदाधिकारियों संग बैठक की.इस दौरान डीसी ने पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम के दौरे को लेकर शहर की साफ-सफाई के साथ-साथ विधि-व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी को सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए भोजन का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है.

पलामू के अलावा गढ़वा और लातेहार भी जाएंगे सीएम

सीएम के पलामू दौरा प्रमंडल स्तर का होगा. जिसमें सीएम पलामू के अलावे गढ़वा और लातेहार में भी आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम पलामू दौरे के दौरान कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इसके पूर्व भी सीएम पलामू से कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं. सीएम के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर 3000 के करीब पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी.

पलामूः राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 21 अगस्त को पलामू दौरे पर आएंगे. सीएम हेमंत सोरेन पलामू में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की जानकारी अधिकारियों से लेंगे. साथ ही पलामू दौरे के दौरान सीएम लाभुकों के लिए राशि भी जारी करेंगे और लाभुकों से भी बातचीत करेंगे. बता दें कि जेल से निकलने के बाद हेमंत सोरेन का यह पहला पलामू दौरा होगा. 2022-23 में सीएम हेमंत सोरेन चार बार पलामू का दौरा कर चुके हैं.

सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने शुरू की तैयारी

वहीं सीएम हेमंत सोरेन के दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी है. पलामू पुलिस स्टेडियम में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम निर्धारित है. वहीं सीएम के दौरे को लेकर पलामू डीसी शशिरंजन ने गुरुवार को जिले पदाधिकारियों संग बैठक की.इस दौरान डीसी ने पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए हैं. सीएम के दौरे को लेकर शहर की साफ-सफाई के साथ-साथ विधि-व्यवस्था को लेकर भी निर्देश जारी किए गए हैं. झारखंड लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी को सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए भोजन का प्रबंध करने का निर्देश दिया गया है.

पलामू के अलावा गढ़वा और लातेहार भी जाएंगे सीएम

सीएम के पलामू दौरा प्रमंडल स्तर का होगा. जिसमें सीएम पलामू के अलावे गढ़वा और लातेहार में भी आयोजित मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यह उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम पलामू दौरे के दौरान कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं. इसके पूर्व भी सीएम पलामू से कई बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं. सीएम के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल पर 3000 के करीब पुलिस जवानों की तैनाती की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सरकार की वो पांच योजनाएं जिनके बल पर चुनावी नैया पार लगने की उम्मीद, क्या साबित होगी गेम चेंजर - Hemant Soren ambitious scheme

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना बनी मुसीबत! तकनीकी खामी और बिचौलियों से लाभार्थी परेशान - Mukhyamantri Maiya Samman Yojana

जन्मदिन पर हेमंत ने साझा की हाथ पर लगी जेल की मुहर वाली तस्वीर, लिया ये संकल्प, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं - Hemant Soren

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.