ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: गढ़वा में गरजे सीएम हेमंत, कहा- पांच साल तक आदिवासी के बेटे को सत्ता से बेदखल करने का इनका सपना हुआ चूर

गढ़वा में झामुमो की चुनावी सभा में सीएम हेमंत सोरेन ने जमकर भाजपा पर निशाना साधा और राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई.

JMM Election Rally In Garhwa
गढ़वा के रंका में चुनावी सभा में मौजूद सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Nov 3, 2024, 7:32 PM IST

गढ़वा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी क्रम में रविवार को गढ़वा जिले के रंका हाई स्कूल मैदान में झामुमो की चुनावी सभा हुई. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गढ़वा विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

काम के आधार पर हक से वोट मांगने आया हूं-हेमंत

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज भाजपा और एनडीए के कई लोगों ने मेरी पार्टी को ज्वाइन किया है, उन सभी का स्वागत है. सीएम ने कहा हमने लगातार पांच वर्षों तक काम किया है और योजनाओं को धरातल पर उतारा है. इसी आधार पर हम वोट मांगने आएं हैं.

संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन (वीडियो-ईटीवी भारत)

सीएम हेमंत ने भाजपा पर साधा निशाना

सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी जुमलेबाज लोग आने वाले हैं. बहुत आवाज हो रही है. पता नहीं कहां से इतना उड़नखटोला आया है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों तक हमलोगों की सरकार गिराने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग कामयाब नहीं हुए.

चुनाव में हो रहा धनबल का प्रयोग

हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव में धनबल का जितना उपयोग हो रहा है वो किसी से छिपा नहीं है. ये गुजरात की जमात लेकर झारखंड में चुनाव लड़ने आएं हैं. आज ये कहते हैं यूसीसी और एनआरसी लागू होगा, लेकिन मैं आपको कहता हूं यहां सिर्फ कानून का राज होगा.

कोराना काल में किए गए कार्यों को दिलाई याद

सीएम हेमंत ने कहा कि इन पांच वर्षों से बहुत आंधी-तूफान देखा है. करोना काल में इस राज्य में दवा नहीं थी, अस्पताल नहीं थे हमने लोगों को जिंदगी दी है. हालांकि इसमें हमारे दो-दो मंत्री शहीद हो गए. जिनमें हाजी हुसैन अंसारी और टाइगर दादा. हेमंत सोरेन ने कहा कोरोना काल में हमने किसी को भूख से नहीं मरने दिया. इनलोगों ने अचानक लॉकडाउन लगा दिया था. हमारे लोग जहां-तहां फंस गए थे. सभी बेरोजगार हो गए थे. हमने अपने लोगों को हवाई जहाज से लाया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये सरकार को हिला नहीं सकें और विधायक को तोड़ नहीं सके तो हमको जेल में डाल दिया. पिछले पांच सालों तो ये लोग सरकार को गिराने की साजिश करते रहे, लेकिन सरकार गिराने में कामयाब नहीं हो सके.

बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकना किसका काम?

अंत में मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को देश में क्यों शरण दिया गया है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा क्या आपका अंदर ही अंदर कोई समझौता हुआ है. बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकना किसका काम है. आज घुसपैठ इन्हीं बीजेपी शासित राज्यों से होकर हो रहा है. यह देश का पहला राज्य है जिसने पुरानी पेंशन देने का काम किया है. झारखंड सरकार की पेंशन कभी नहीं रुकी है, बल्कि केंद्र सरकार से मिलने वाली पेंशन रुकी हुई है. उन्होंने कहा कि ये सभी नालायक लोग हैं.

चुनाव में विरोधियों की जब्त होगी जमानतः मिथिलेश

वहीं मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि अब यहां की जनता पीछे मुड़ कर नहीं देखेगी, क्योंकि पूर्व के प्रत्याशियों ने अब तक सिर्फ अपने विकास के बारे में सोचा था, जनता के बारे में जो कभी सोचा नहीं तो क्या जनता ऐसे लोगों को वोट करेगी. उन्होंने कहा कि हमने महज तीन वर्षों में ही कई विकास के कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि अबकी चुनाव में उन सभी की जमानत जब्त हो जाएगी. आज हमारे विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को पीएम मोदी देखने आ रहे हैं. उन्होंने कहा हमने काम किया है, उसके नाम पर हमें वोट करिए आप हमें मेरी मजदूरी दे दीजिये.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: गोड्डा में गरजे तेजस्वी और हेमंत, कहा- झारखंड सरकार को गिराना चाहती थी भाजपा की केंद्र सरकार

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- इन लोगों ने हमारे प्रस्तावक को चुरा लिया

Jharkhand Election 2024: बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भड़के अमित शाह, केंद्र की जिम्मेदारी पर सीएम हेमंत को दिया ये जवाब

गढ़वा: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी क्रम में रविवार को गढ़वा जिले के रंका हाई स्कूल मैदान में झामुमो की चुनावी सभा हुई. जिसमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने गढ़वा विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में चुनाव प्रचार किया.

काम के आधार पर हक से वोट मांगने आया हूं-हेमंत

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज भाजपा और एनडीए के कई लोगों ने मेरी पार्टी को ज्वाइन किया है, उन सभी का स्वागत है. सीएम ने कहा हमने लगातार पांच वर्षों तक काम किया है और योजनाओं को धरातल पर उतारा है. इसी आधार पर हम वोट मांगने आएं हैं.

संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन (वीडियो-ईटीवी भारत)

सीएम हेमंत ने भाजपा पर साधा निशाना

सीएम हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी जुमलेबाज लोग आने वाले हैं. बहुत आवाज हो रही है. पता नहीं कहां से इतना उड़नखटोला आया है. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों तक हमलोगों की सरकार गिराने का प्रयास किया गया, लेकिन लोग कामयाब नहीं हुए.

चुनाव में हो रहा धनबल का प्रयोग

हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनाव में धनबल का जितना उपयोग हो रहा है वो किसी से छिपा नहीं है. ये गुजरात की जमात लेकर झारखंड में चुनाव लड़ने आएं हैं. आज ये कहते हैं यूसीसी और एनआरसी लागू होगा, लेकिन मैं आपको कहता हूं यहां सिर्फ कानून का राज होगा.

कोराना काल में किए गए कार्यों को दिलाई याद

सीएम हेमंत ने कहा कि इन पांच वर्षों से बहुत आंधी-तूफान देखा है. करोना काल में इस राज्य में दवा नहीं थी, अस्पताल नहीं थे हमने लोगों को जिंदगी दी है. हालांकि इसमें हमारे दो-दो मंत्री शहीद हो गए. जिनमें हाजी हुसैन अंसारी और टाइगर दादा. हेमंत सोरेन ने कहा कोरोना काल में हमने किसी को भूख से नहीं मरने दिया. इनलोगों ने अचानक लॉकडाउन लगा दिया था. हमारे लोग जहां-तहां फंस गए थे. सभी बेरोजगार हो गए थे. हमने अपने लोगों को हवाई जहाज से लाया.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि ये सरकार को हिला नहीं सकें और विधायक को तोड़ नहीं सके तो हमको जेल में डाल दिया. पिछले पांच सालों तो ये लोग सरकार को गिराने की साजिश करते रहे, लेकिन सरकार गिराने में कामयाब नहीं हो सके.

बांग्लादेशी घुसपैठ को रोकना किसका काम?

अंत में मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को देश में क्यों शरण दिया गया है. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा क्या आपका अंदर ही अंदर कोई समझौता हुआ है. बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोकना किसका काम है. आज घुसपैठ इन्हीं बीजेपी शासित राज्यों से होकर हो रहा है. यह देश का पहला राज्य है जिसने पुरानी पेंशन देने का काम किया है. झारखंड सरकार की पेंशन कभी नहीं रुकी है, बल्कि केंद्र सरकार से मिलने वाली पेंशन रुकी हुई है. उन्होंने कहा कि ये सभी नालायक लोग हैं.

चुनाव में विरोधियों की जब्त होगी जमानतः मिथिलेश

वहीं मौके पर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि अब यहां की जनता पीछे मुड़ कर नहीं देखेगी, क्योंकि पूर्व के प्रत्याशियों ने अब तक सिर्फ अपने विकास के बारे में सोचा था, जनता के बारे में जो कभी सोचा नहीं तो क्या जनता ऐसे लोगों को वोट करेगी. उन्होंने कहा कि हमने महज तीन वर्षों में ही कई विकास के कार्य किए हैं. उन्होंने कहा कि अबकी चुनाव में उन सभी की जमानत जब्त हो जाएगी. आज हमारे विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को पीएम मोदी देखने आ रहे हैं. उन्होंने कहा हमने काम किया है, उसके नाम पर हमें वोट करिए आप हमें मेरी मजदूरी दे दीजिये.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: गोड्डा में गरजे तेजस्वी और हेमंत, कहा- झारखंड सरकार को गिराना चाहती थी भाजपा की केंद्र सरकार

Jharkhand Election 2024: सीएम हेमंत ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- इन लोगों ने हमारे प्रस्तावक को चुरा लिया

Jharkhand Election 2024: बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर भड़के अमित शाह, केंद्र की जिम्मेदारी पर सीएम हेमंत को दिया ये जवाब

Last Updated : Nov 3, 2024, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.