रांचीः मंत्री मिथिलेश ठाकुर और उनके संबंधियों के घर ईडी की छापेमारी पर झारखंड में सियासत गर्म है. इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि अब ईडी की छापेमारी अप्रत्याशित नहीं है. हमारे विपक्ष के साथी को चुनाव के वक्त यह सब एक बार फिर नजर आने लगे हैं और यह कार्रवाई उनके इशारे पर ही की जा रही है.
हम घबराने वाले नहींः बन्ना गुप्ता
इधर, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ईडी की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिस तरह से इस राज्य सरकार के विरुद्ध लगातार विपक्ष के द्वारा साजिश रची जाती रही है उससे हम घबराने वाले नहीं हैं.मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभिमन्यु नहीं हैं, बल्कि अर्जुन की तरह हैं जो हर चक्रव्यूह को तोड़ेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड के लोग डरने वाले नहीं हैं और चुनौती का मुकाबला किया जाएगा.
20 से ज्यादा स्थानों में ईडी की रेड
बता दें कि झारखंड में राजधानी रांची, पश्चिमी सिंहभूम जिला के चाईबासा समेत 20 से ज्यादा ठिकानों पर ईडी की टीम ने एक साथ छापेमारी की है. बताया जाता है कि जल जीवन मिशन से जुड़े कथित घोटाले मामले में यह कार्रवाई हुई है. वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर के करीबियों समेत कई विभागीय अभियंताओं के यहां भी छापेमारी हुई है.आपको बता दें कि मिथिलेश ठाकुर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री हैं. वह गढ़वा से झामुमो के विधायक हैं.
जानकारी के अनुसार रांची के सीसीएल के जवाहर नगर स्थित एक सीनियर अधिकारी के आवास और उनके करीबी रिश्तेदार के हरिहर सिंह रोड स्थित फ्लैट में भी ईडी ने छापेमारी की है. बताया जाता है कि चाईबासा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के अमला टोला स्थित आवास पर भी छापेमारी की है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड में ईडी की छापेमारी, जल जीवन मिशन में अनियमितता मामले में रांची, चाईबासा में कई जगहों पर रेड