ETV Bharat / state

चंपाई सोरेन के गढ़ पहुंचे हेमंत सोरेन, कहा- किसी भी तरह की नाराजगी की नहीं है जानकारी - CM Hemant Soren - CM HEMANT SOREN

CM Hemant Soren visit of Jamshedpur. जमशेदपुर पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन के मामले में पूछे गए सवाल पर चुप्पी साध ली. हालांकि इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.

CM Hemant Soren Visit Of Jamshedpur
जमशेदपुर में सीएम हेमंत सोरेन. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2024, 10:21 PM IST

Updated : Aug 24, 2024, 10:34 AM IST

जमशेदपुरः सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ शुक्रवार को जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिवंगत पूर्व सांसद सुनील महतो और पूर्व सांसद सुमन महतो की बड़ी पुत्री के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के अलावा कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहे. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सुनील महतो और उनका पूरा परिवार हमारे परिवार के समान हैं.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान (ईटीवी भारत)

चंपाई सोरेन के मामले में सीएम ने साधी चुप्पी

वहीं झामुमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के मामले में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि इस समय राजनीति की बात नहीं करेंगे. चंपाई सोरेन की नाराजगी के बारे पुछे जाने पर उन्होने कहा की उनसे किसी भी तरह की कोई नाराजगी नही है और न ही उनकी नाराजगी को लेकर भी कोई जानकारी है. उन्होने कहा कि अगर इस तरह कोई बात सामने आएगी तो उस पर विचार किया जाएगा. हालांकि रांची में भाजयुमो की युवा आक्रोश रैली पर सीएम हेमंत ने जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि उनका आक्रोश उन्हीं पर निकल रहा है. पिछले चुनाव में जनता ने जवाब दे दिया था, इसलिए यह आक्रोश उनपर लागू है.

कल्पना सोरेन सहित मंत्रियों और विधायकों ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व सांसद सुनील महतो और पूर्व सांसद सुमन महतो की बड़ी पुत्री के निधन पर श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे थे. सोनारी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होकर मुख्यमंत्री का काफिला सोनारी स्थित पूर्व सांसद सुमन महतो के आवास पहुंचा. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, दीपिका सिंह,सांसद जोब मांझी,विधायक रामदास सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार,सुखराम उरांव और सबिता महतो मौजूद रहीं.

दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ झामुमोः सीएम

सबों ने पूर्व सांसद सुमन महतो की दिवंगत पुत्री अंकिता महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो और पूर्व सांसद सुमन महतो का परिवार हमारे परिवार का हिस्सा हैं. दुःख की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं.

ये भी पढ़ें-

चंपाई सोरेन के गढ़ में सीएम हेमंत भरेंगे हुंकार, 28 अगस्त मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में होंगे शामिल - CM Hemant Soren Seraikela visit

डैमेज कंट्रोल करने में जुटा जेएमएम! चंपाई सोरेन के मसले के बाद हेमंत सोरेन ने कोल्हान विधायकों से की मुलाकात - Hemant Soren Met of Kolhan JMM MLA

चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश - CHAMPAI DISCUSSION JOINING BJP

जमशेदपुरः सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ शुक्रवार को जमशेदपुर दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिवंगत पूर्व सांसद सुनील महतो और पूर्व सांसद सुमन महतो की बड़ी पुत्री के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के अलावा कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहे. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सुनील महतो और उनका पूरा परिवार हमारे परिवार के समान हैं.

सीएम हेमंत सोरेन का बयान (ईटीवी भारत)

चंपाई सोरेन के मामले में सीएम ने साधी चुप्पी

वहीं झामुमो के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के मामले में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि इस समय राजनीति की बात नहीं करेंगे. चंपाई सोरेन की नाराजगी के बारे पुछे जाने पर उन्होने कहा की उनसे किसी भी तरह की कोई नाराजगी नही है और न ही उनकी नाराजगी को लेकर भी कोई जानकारी है. उन्होने कहा कि अगर इस तरह कोई बात सामने आएगी तो उस पर विचार किया जाएगा. हालांकि रांची में भाजयुमो की युवा आक्रोश रैली पर सीएम हेमंत ने जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि उनका आक्रोश उन्हीं पर निकल रहा है. पिछले चुनाव में जनता ने जवाब दे दिया था, इसलिए यह आक्रोश उनपर लागू है.

कल्पना सोरेन सहित मंत्रियों और विधायकों ने दी श्रद्धांजलि

बता दें कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व सांसद सुनील महतो और पूर्व सांसद सुमन महतो की बड़ी पुत्री के निधन पर श्रद्धांजलि देने जमशेदपुर पहुंचे थे. सोनारी एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होकर मुख्यमंत्री का काफिला सोनारी स्थित पूर्व सांसद सुमन महतो के आवास पहुंचा. मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन, मंत्री दीपक बिरुआ, दीपिका सिंह,सांसद जोब मांझी,विधायक रामदास सोरेन, समीर मोहंती, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार,सुखराम उरांव और सबिता महतो मौजूद रहीं.

दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ झामुमोः सीएम

सबों ने पूर्व सांसद सुमन महतो की दिवंगत पुत्री अंकिता महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो और पूर्व सांसद सुमन महतो का परिवार हमारे परिवार का हिस्सा हैं. दुःख की इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं.

ये भी पढ़ें-

चंपाई सोरेन के गढ़ में सीएम हेमंत भरेंगे हुंकार, 28 अगस्त मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम में होंगे शामिल - CM Hemant Soren Seraikela visit

डैमेज कंट्रोल करने में जुटा जेएमएम! चंपाई सोरेन के मसले के बाद हेमंत सोरेन ने कोल्हान विधायकों से की मुलाकात - Hemant Soren Met of Kolhan JMM MLA

चंपाई सोरेन के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच बोले हेमंत सोरेन, पैसे में होती है बहुत ताकत, उनके घर को तोड़ने की हो रही साजिश - CHAMPAI DISCUSSION JOINING BJP

Last Updated : Aug 24, 2024, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.