ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन लौटे रांची, पीएम मोदी से मुलाकात पर कह दी बड़ी बात - CM Hemant Soren - CM HEMANT SOREN

CM Hemant Soren Spoke on meeting with PM. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली और उत्तर प्रदेश का दौरा करके वापस रांची लौट आए हैं. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया के साथ चर्चा करते हुए उन्होंने पीएम के साथ हुई मुलाकात को लेकर जानकारी साझा की.

CM Hemant Soren returned to Ranchi from tour of Delhi and Uttar Pradesh
रांची एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 16, 2024, 7:21 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिनों की दिल्ली और उत्तर प्रदेश की यात्रा के बाद मंगलवार को रांची लौट आए हैं. रांची एयरपोर्ट पर पीएम से मुलाकात के बारे में पूछने पर उन्होंने ऐसी बात कही, जिसके कई मायने निकाले जा सकते हैं.

रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते सीएम हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह संघीय ढांचा की व्यवस्था है. पीएम मोदी देश की सरकार चला रहे हैं. राज्य की सरकार हम चला रहे हैं. हम उनका सम्मान करें और वे राज्य का सम्मान करें. मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी के मंदिर में पूजा अर्चना के सवाल पर उन्होंने हाथ जोड़कर आसमान की तरफ देखा और मुस्कुराते हुए गाड़ी की ओर बढ़ गये.

दरअसल, पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली गये थे. उन्होंने वहां सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. तब मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा था कि वह भी जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे.

दिल्ली दौरे के बाद सीएम हेमंत सोरेन अचानक बनारस स्थित काशी विश्वनाथ के दरबार में दिखे. वहां उन्होंने विधि विधान से भोलेनाथ की पूजा की. फिर बनारस में ही भैरव बाबा का दर्शन किया. इसके बाद सीएम मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी के मंदिर में पूजा करते नजर आए. लेकिन उनका यह दौरा तब चर्चा में आ गये जब सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आई. पहले पीएमओ की तरफ से तस्वीर जारी हुई. तस्वीर में दोनों नेता मुस्कुराते दिखे. हालांकि पीएम से मुलाकात के दौरान किन विषयों पर चर्चा हुई, इस सवाल को सीएम हेमंत ने टाल दिया.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, तस्वीर जारी होते ही कयासों का बाजार गर्म - CM Hemant Met PM Modi

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन और सोनिया गांधी की मुलाकात पर सांसद दीपक प्रकाश का कटाक्ष, बताया परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का मिलन - BJP Vijaya Sankalpa Sabha

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से की मुलाकातः भाजपा पर साधा निशाना, बोले- केजरीवाल जल्द निकलेंगे बाहर - Hemant Soren met Sonia Gandhi

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिनों की दिल्ली और उत्तर प्रदेश की यात्रा के बाद मंगलवार को रांची लौट आए हैं. रांची एयरपोर्ट पर पीएम से मुलाकात के बारे में पूछने पर उन्होंने ऐसी बात कही, जिसके कई मायने निकाले जा सकते हैं.

रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते सीएम हेमंत सोरेन (ETV Bharat)

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह संघीय ढांचा की व्यवस्था है. पीएम मोदी देश की सरकार चला रहे हैं. राज्य की सरकार हम चला रहे हैं. हम उनका सम्मान करें और वे राज्य का सम्मान करें. मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी के मंदिर में पूजा अर्चना के सवाल पर उन्होंने हाथ जोड़कर आसमान की तरफ देखा और मुस्कुराते हुए गाड़ी की ओर बढ़ गये.

दरअसल, पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली गये थे. उन्होंने वहां सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. तब मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा था कि वह भी जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे.

दिल्ली दौरे के बाद सीएम हेमंत सोरेन अचानक बनारस स्थित काशी विश्वनाथ के दरबार में दिखे. वहां उन्होंने विधि विधान से भोलेनाथ की पूजा की. फिर बनारस में ही भैरव बाबा का दर्शन किया. इसके बाद सीएम मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी के मंदिर में पूजा करते नजर आए. लेकिन उनका यह दौरा तब चर्चा में आ गये जब सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आई. पहले पीएमओ की तरफ से तस्वीर जारी हुई. तस्वीर में दोनों नेता मुस्कुराते दिखे. हालांकि पीएम से मुलाकात के दौरान किन विषयों पर चर्चा हुई, इस सवाल को सीएम हेमंत ने टाल दिया.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, तस्वीर जारी होते ही कयासों का बाजार गर्म - CM Hemant Met PM Modi

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन और सोनिया गांधी की मुलाकात पर सांसद दीपक प्रकाश का कटाक्ष, बताया परिवारवाद और भ्रष्टाचारियों का मिलन - BJP Vijaya Sankalpa Sabha

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने सोनिया गांधी से की मुलाकातः भाजपा पर साधा निशाना, बोले- केजरीवाल जल्द निकलेंगे बाहर - Hemant Soren met Sonia Gandhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.