रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तीन दिनों की दिल्ली और उत्तर प्रदेश की यात्रा के बाद मंगलवार को रांची लौट आए हैं. रांची एयरपोर्ट पर पीएम से मुलाकात के बारे में पूछने पर उन्होंने ऐसी बात कही, जिसके कई मायने निकाले जा सकते हैं.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि यह संघीय ढांचा की व्यवस्था है. पीएम मोदी देश की सरकार चला रहे हैं. राज्य की सरकार हम चला रहे हैं. हम उनका सम्मान करें और वे राज्य का सम्मान करें. मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी के मंदिर में पूजा अर्चना के सवाल पर उन्होंने हाथ जोड़कर आसमान की तरफ देखा और मुस्कुराते हुए गाड़ी की ओर बढ़ गये.
दरअसल, पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली गये थे. उन्होंने वहां सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. तब मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने इशारों-इशारों में भाजपा पर निशाना साधा था. उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा था कि वह भी जल्द ही जेल से बाहर आ जाएंगे.
दिल्ली दौरे के बाद सीएम हेमंत सोरेन अचानक बनारस स्थित काशी विश्वनाथ के दरबार में दिखे. वहां उन्होंने विधि विधान से भोलेनाथ की पूजा की. फिर बनारस में ही भैरव बाबा का दर्शन किया. इसके बाद सीएम मिर्जापुर स्थित विंध्यवासिनी के मंदिर में पूजा करते नजर आए. लेकिन उनका यह दौरा तब चर्चा में आ गये जब सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आई. पहले पीएमओ की तरफ से तस्वीर जारी हुई. तस्वीर में दोनों नेता मुस्कुराते दिखे. हालांकि पीएम से मुलाकात के दौरान किन विषयों पर चर्चा हुई, इस सवाल को सीएम हेमंत ने टाल दिया.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट परिसर में मीडिया के प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने संबोधित किया। pic.twitter.com/OBN5VkkJVh
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) July 16, 2024
इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, तस्वीर जारी होते ही कयासों का बाजार गर्म - CM Hemant Met PM Modi