ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: हमने 5 साल में 20 वर्ष का काम कर दिखाया- सीएम हेमंत सोरेन

सरायकेला में झामुमो प्रत्याशी सविता महतो के नामांकन में सीएम हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस मंच से सीएम भाजपा पर जमकर प्रहार किया.

cm-hemant-soren-participated-in-nomination-of-jmm-candidate-savita-mahto-in-seraikela-regarding-jharkhand-assembly-elections-2024
सरायकेला में झामुमो प्रत्याशी सविता महतो के नामांकन में सीएम हेमंत सोरेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 22, 2024, 8:44 PM IST

सरायकेला: पहले तो यह लोग बोलते थे कि आदिवासी लोग सरकार नहीं बना पाएंगे और बना भी लिया तो 5 साल तक चला नहीं पाएंगे. लेकिन हमने सरकार भी बनायी और सफलतापूर्वक पांच साल तक चलाया भी. साजिश करके सरकार गिराने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन वे सफल नही रहे. यह बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को चांडिल में विधायक सविता महतो के नामांकन जनसभा में कहीं.

ईचागढ़ विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी सविता महतो ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. चांडिल अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल कर सविता महतो गांगोडीह में आयोजित जनसभा में पहुंची. जहां हेलीकॉप्टर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होने पहुंचे. इस जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने सविता महतो के पक्ष में मतदान की अपील की.

सरायकेला में सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन (ETV Bharat)

सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा-आजसू गठबंधन को किसी हाल में सत्ता में आने नहीं दिया जाएगा. पांच साल सत्ता से बाहर रहने के कारण इनकी बौखलाहट इस कदर हावी रही कि हर दिन सरकार गिराने की साजिश रचते रहे. मगर हमारी सरकार ने पूरी ताकत से उनका मुकाबला दिया. हमारी सिंगल इंजन की सरकार उनके डबल इंजन की सरकार से बेहतर चला. एकबार फिर से झारखंड में इंडिया गठबंधन की वापसी होने जा रही है. राज्य की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. 1.36 हजार करोड़ राज्य का केंद्र पर बकाया है जो राशि नहीं दे रहे हैं. महंगाई इन्हीं के चलते बढ़ रही है.

शहीद परिवार को बाहरी बताने वालों को देंना होगा जवाब- सविता महतो

विपक्ष द्वारा बाहरी बताकर दुष्प्रचारित करने पर मंच से सविता महतो ने जनता से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि एक शहीद परिवार की बहू को बाहरी बताकर अपमानित किया जा रहा है. चुनाव में इसका जबाब देने की जरुरत है. वहीं उसके लिए हमारी सरकार लड़ रही है. इस मौके पर आजसू नेता कार्तिक महतो और कपाली नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष सरवर आलम ने अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामा. सभी का मुख्यमंत्री ने पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा से विधानसभा चुनाव प्रचार का किया आगाज, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सिमरिया सीट से झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने भरा पर्चा, ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुद्दों पर की बात

सरायकेला: पहले तो यह लोग बोलते थे कि आदिवासी लोग सरकार नहीं बना पाएंगे और बना भी लिया तो 5 साल तक चला नहीं पाएंगे. लेकिन हमने सरकार भी बनायी और सफलतापूर्वक पांच साल तक चलाया भी. साजिश करके सरकार गिराने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन वे सफल नही रहे. यह बातें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को चांडिल में विधायक सविता महतो के नामांकन जनसभा में कहीं.

ईचागढ़ विधानसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी सविता महतो ने मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. चांडिल अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल कर सविता महतो गांगोडीह में आयोजित जनसभा में पहुंची. जहां हेलीकॉप्टर से राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होने पहुंचे. इस जनसभा को संबोधित करते हुए हेमंत सोरेन ने सविता महतो के पक्ष में मतदान की अपील की.

सरायकेला में सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन (ETV Bharat)

सीएम हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा-आजसू गठबंधन को किसी हाल में सत्ता में आने नहीं दिया जाएगा. पांच साल सत्ता से बाहर रहने के कारण इनकी बौखलाहट इस कदर हावी रही कि हर दिन सरकार गिराने की साजिश रचते रहे. मगर हमारी सरकार ने पूरी ताकत से उनका मुकाबला दिया. हमारी सिंगल इंजन की सरकार उनके डबल इंजन की सरकार से बेहतर चला. एकबार फिर से झारखंड में इंडिया गठबंधन की वापसी होने जा रही है. राज्य की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है. 1.36 हजार करोड़ राज्य का केंद्र पर बकाया है जो राशि नहीं दे रहे हैं. महंगाई इन्हीं के चलते बढ़ रही है.

शहीद परिवार को बाहरी बताने वालों को देंना होगा जवाब- सविता महतो

विपक्ष द्वारा बाहरी बताकर दुष्प्रचारित करने पर मंच से सविता महतो ने जनता से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि एक शहीद परिवार की बहू को बाहरी बताकर अपमानित किया जा रहा है. चुनाव में इसका जबाब देने की जरुरत है. वहीं उसके लिए हमारी सरकार लड़ रही है. इस मौके पर आजसू नेता कार्तिक महतो और कपाली नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष सरवर आलम ने अपने समर्थकों के साथ झामुमो का दामन थामा. सभी का मुख्यमंत्री ने पार्टी का पट्टा पहनाकर उनका स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा से विधानसभा चुनाव प्रचार का किया आगाज, भाजपा पर जमकर साधा निशाना

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सिमरिया सीट से झामुमो प्रत्याशी मनोज चंद्रा ने भरा पर्चा, ईटीवी भारत से खास बातचीत में मुद्दों पर की बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.