ETV Bharat / state

हवलदार का हत्यारा 'शाहिद' जल्द होगा गिरफ्तार, पीड़ित परिवार से बोले सीएम हेमंत, एक सदस्य को नौकरी की घोषणा - Havildar Chauhan Hembram - HAVILDAR CHAUHAN HEMBRAM

CM Hemant met family of Chauhan Hembram. सीएम हेमंत सोरेन ने शविवार को हवलदार चौहान हेंब्रम के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जहां परिजनों को ढाढस बंधाया वहीं, दूसरी तरफ हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की बात कही. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की.

CM Hemant met family of Chauhan Hembram
हवलदार चौहान हेंब्रम के परिजनों से बात करते सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 5:50 PM IST

रांची: उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी शाहिद अंसारी के हाथों जान गंवाने वाले हवलदार चौहान हेम्ब्रम के परिजनों को सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसा दिलाया है कि हत्यारा जल्द गिरफ्तार होगा. इसके लिए डीजीपी समेत वरीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपने कांके रोड स्थित आवास पर दिवंगत हवलदार चौहान हेम्ब्रम की पत्नी जोमोती देवी, पुत्र महेश हेम्ब्रम और पुत्री स्वाति हेम्ब्रम समेत अन्य परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ है. मुख्यमंत्री ने परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया. विधायक कल्पना सोरेन ने भी परिजनों को प्रति संवेदना जतायी और ढांढस बंधाया.

HAVILDAR CHAUHAN HEMBRAM
हवलदार चौहान हेंब्रम के परिजनों को ढाढस बंधाती कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री ने चौहान हेम्ब्रम के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. परिजनों से कहा कि जल्द ही अनुकंपा के आधार पर वर्ग 3 या 4 में नियुक्ति के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. हजारीबाग जिलाबल के हवलदार स्व० चौहान हेम्ब्रम के ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर राज्य सरकार द्वारा इनके आश्रित परिजनों को लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपए दिए जाएंगे.

गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संकल्प संख्या - 4179 / दिनांक 09.07.24 के आलोक में 60 लाख रुपए क्षतिपूर्ति भुगतान, एस०बी०आई० के माध्यम से किए गए पुलिस सैलरी पैकेज का लाभ 50 लाख रुपए, उपादान की राशि 11 लाख 25 हजार रुपए, उपार्जित अवकाश वेतन 5 लाख 62 हजार 500 रुपए, भविष्य निधि की राशि 1 लाख रुपए , ग्रुप बीमा की राशि 37 हजार रुपए, परोपकारी कोष से आवश्यक वित्तीय सहायता 30 हजार रुपए एवं पारिवारिक पेंशन 9 हजार रुपए शामिल है.

आपको बता दें 12 अगस्त को उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी शाहिद ने हवलदार चौहान की हत्या कर दी थी और हजारीबाग अस्पताल से फरार हो गया था. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है. इस बीच आज असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा दिवंगत हवलदार चौहान हेम्ब्रम के गिरिडीह जिला स्थित पंडाटाड़ गांव में परिजनों से मिलने गये थे. लेकिन उनके घर पर ताला लगा था. तब असम के सीएम ने आरोप लगाया था कि हेमंत सरकार ने तुष्टिकरण तहत पीड़ित परिवारों को जबरन पुलिस के जरिए कहीं और शिफ्ट करा दिया.

ये भी पढ़ें:

बांग्लदेशी घुसपैठ के बाद हवलदार हत्या मामले पर बीजेपी लाल, हिमंता ने कहा- तुष्टिकरण के कारण नहीं पकड़ा गया आरोपी - Himanta Biswa Sarma

हवलदार की हत्या पर राजनीतिः मेरे वहां जाने से पहले पुलिस चौहान हेंब्रम के परिवार वालों को उठाकर लेकर गया और घर को लॉक कर दिया- हिमंता - Himanta Biswa Sarma

रांची: उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी शाहिद अंसारी के हाथों जान गंवाने वाले हवलदार चौहान हेम्ब्रम के परिजनों को सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसा दिलाया है कि हत्यारा जल्द गिरफ्तार होगा. इसके लिए डीजीपी समेत वरीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपने कांके रोड स्थित आवास पर दिवंगत हवलदार चौहान हेम्ब्रम की पत्नी जोमोती देवी, पुत्र महेश हेम्ब्रम और पुत्री स्वाति हेम्ब्रम समेत अन्य परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ है. मुख्यमंत्री ने परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया. विधायक कल्पना सोरेन ने भी परिजनों को प्रति संवेदना जतायी और ढांढस बंधाया.

HAVILDAR CHAUHAN HEMBRAM
हवलदार चौहान हेंब्रम के परिजनों को ढाढस बंधाती कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)

मुख्यमंत्री ने चौहान हेम्ब्रम के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. परिजनों से कहा कि जल्द ही अनुकंपा के आधार पर वर्ग 3 या 4 में नियुक्ति के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. हजारीबाग जिलाबल के हवलदार स्व० चौहान हेम्ब्रम के ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर राज्य सरकार द्वारा इनके आश्रित परिजनों को लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपए दिए जाएंगे.

गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संकल्प संख्या - 4179 / दिनांक 09.07.24 के आलोक में 60 लाख रुपए क्षतिपूर्ति भुगतान, एस०बी०आई० के माध्यम से किए गए पुलिस सैलरी पैकेज का लाभ 50 लाख रुपए, उपादान की राशि 11 लाख 25 हजार रुपए, उपार्जित अवकाश वेतन 5 लाख 62 हजार 500 रुपए, भविष्य निधि की राशि 1 लाख रुपए , ग्रुप बीमा की राशि 37 हजार रुपए, परोपकारी कोष से आवश्यक वित्तीय सहायता 30 हजार रुपए एवं पारिवारिक पेंशन 9 हजार रुपए शामिल है.

आपको बता दें 12 अगस्त को उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी शाहिद ने हवलदार चौहान की हत्या कर दी थी और हजारीबाग अस्पताल से फरार हो गया था. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है. इस बीच आज असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा दिवंगत हवलदार चौहान हेम्ब्रम के गिरिडीह जिला स्थित पंडाटाड़ गांव में परिजनों से मिलने गये थे. लेकिन उनके घर पर ताला लगा था. तब असम के सीएम ने आरोप लगाया था कि हेमंत सरकार ने तुष्टिकरण तहत पीड़ित परिवारों को जबरन पुलिस के जरिए कहीं और शिफ्ट करा दिया.

ये भी पढ़ें:

बांग्लदेशी घुसपैठ के बाद हवलदार हत्या मामले पर बीजेपी लाल, हिमंता ने कहा- तुष्टिकरण के कारण नहीं पकड़ा गया आरोपी - Himanta Biswa Sarma

हवलदार की हत्या पर राजनीतिः मेरे वहां जाने से पहले पुलिस चौहान हेंब्रम के परिवार वालों को उठाकर लेकर गया और घर को लॉक कर दिया- हिमंता - Himanta Biswa Sarma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.