रांची: उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी शाहिद अंसारी के हाथों जान गंवाने वाले हवलदार चौहान हेम्ब्रम के परिजनों को सीएम हेमंत सोरेन ने भरोसा दिलाया है कि हत्यारा जल्द गिरफ्तार होगा. इसके लिए डीजीपी समेत वरीय पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया जा चुका है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज अपने कांके रोड स्थित आवास पर दिवंगत हवलदार चौहान हेम्ब्रम की पत्नी जोमोती देवी, पुत्र महेश हेम्ब्रम और पुत्री स्वाति हेम्ब्रम समेत अन्य परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की. मुख्यमंत्री ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार आपके साथ है. मुख्यमंत्री ने परिजनों को राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया. विधायक कल्पना सोरेन ने भी परिजनों को प्रति संवेदना जतायी और ढांढस बंधाया.
मुख्यमंत्री ने चौहान हेम्ब्रम के परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. परिजनों से कहा कि जल्द ही अनुकंपा के आधार पर वर्ग 3 या 4 में नियुक्ति के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. हजारीबाग जिलाबल के हवलदार स्व० चौहान हेम्ब्रम के ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर राज्य सरकार द्वारा इनके आश्रित परिजनों को लगभग 1 करोड़ 29 लाख रुपए दिए जाएंगे.
गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के संकल्प संख्या - 4179 / दिनांक 09.07.24 के आलोक में 60 लाख रुपए क्षतिपूर्ति भुगतान, एस०बी०आई० के माध्यम से किए गए पुलिस सैलरी पैकेज का लाभ 50 लाख रुपए, उपादान की राशि 11 लाख 25 हजार रुपए, उपार्जित अवकाश वेतन 5 लाख 62 हजार 500 रुपए, भविष्य निधि की राशि 1 लाख रुपए , ग्रुप बीमा की राशि 37 हजार रुपए, परोपकारी कोष से आवश्यक वित्तीय सहायता 30 हजार रुपए एवं पारिवारिक पेंशन 9 हजार रुपए शामिल है.
आपको बता दें 12 अगस्त को उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी शाहिद ने हवलदार चौहान की हत्या कर दी थी और हजारीबाग अस्पताल से फरार हो गया था. पुलिस उसकी खोजबीन कर रही है. इस बीच आज असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा दिवंगत हवलदार चौहान हेम्ब्रम के गिरिडीह जिला स्थित पंडाटाड़ गांव में परिजनों से मिलने गये थे. लेकिन उनके घर पर ताला लगा था. तब असम के सीएम ने आरोप लगाया था कि हेमंत सरकार ने तुष्टिकरण तहत पीड़ित परिवारों को जबरन पुलिस के जरिए कहीं और शिफ्ट करा दिया.
ये भी पढ़ें: