ETV Bharat / state

विधि व्यवस्था और नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने की उच्चस्तरीय बैठक, जानिए क्या दिए निर्देश - CM Hemant Soren high level meeting - CM HEMANT SOREN HIGH LEVEL MEETING

CM Hemant Soren high level meeting. सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य के आला अधकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में हर हाल में कानून व्यवस्था ठीक रखने और होने वाले नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए.

CM Hemant Soren high level meeting
अधिकारियों के साथ बैठक में हेमंत सोरेन (पीआरडी)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 17, 2024, 9:00 PM IST

रांची: विधि व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हर हाल में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अपने आवासीय कार्यालय में राज्य के आला अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था और नई कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने हर हाल में विधि व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

सीएम हेमंत सोरेन ने बैठक के दौरान कहा कि पूरे राज्य में भय मुक्त वातावरण बनी रहे इसके लिए अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए सभी ठोस कदम उठाए जाएं. अपराधिक कांडों में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आगामी पर्व त्योहार को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.

नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रहे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि झारखंड आरक्षी एवं झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा समेत अन्य चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाया जाए जिससे ससमय यह पूरा हो सके. मुख्यमंत्री ने इन नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता और गोपनीयता बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरह की अनियमितता और गड़बड़ी न हो इसे सुनिश्चित करें.

राज्य सरकार के द्वारा नई कल्याणकारी योजना जिसके तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की योजना है इसे लाभुकों तक पहुंचाने के लिए जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए ताकि इस राज्य की महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके.

रांची: विधि व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हर हाल में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अपने आवासीय कार्यालय में राज्य के आला अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था और नई कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने हर हाल में विधि व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए.

सीएम हेमंत सोरेन ने बैठक के दौरान कहा कि पूरे राज्य में भय मुक्त वातावरण बनी रहे इसके लिए अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए सभी ठोस कदम उठाए जाएं. अपराधिक कांडों में शामिल अपराधियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध नियंत्रण की दिशा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आगामी पर्व त्योहार को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.

नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में चल रहे विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि झारखंड आरक्षी एवं झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा समेत अन्य चल रही नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाया जाए जिससे ससमय यह पूरा हो सके. मुख्यमंत्री ने इन नियुक्तियों में पूरी पारदर्शिता और गोपनीयता बनाए रखने का निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी भी तरह की अनियमितता और गड़बड़ी न हो इसे सुनिश्चित करें.

राज्य सरकार के द्वारा नई कल्याणकारी योजना जिसके तहत 21 से 50 वर्ष तक की महिलाओं को आर्थिक सहायता देने की योजना है इसे लाभुकों तक पहुंचाने के लिए जल्द से जल्द कार्य शुरू किया जाए ताकि इस राज्य की महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में आगे बढ़ा जा सके.

ये भी पढ़ें:

सीएम हेमंत सोरेन लौटे रांची, पीएम मोदी से मुलाकात पर कह दी बड़ी बात - CM Hemant Soren

झारखंड की राजनीति में चेहरे का खेल, इंडिया गठबंधन के पास हैं हेमंत, एनडीए नहीं खोल रहा पत्ता, आखिर क्या है वजह - Jharkhand Assembly Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.