ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत सोरेन ने पूछा सवाल- मेरा कार्यकाल खत्म होने से पहले चुनाव क्यों - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने जनता के लिये काम किया मगर विपक्ष ने हमारी सरकार गिराने के लिए पांच साल साजिश सिर्फ की.

मेरे कार्यकाल से पहले चुनाव क्यों?
गढ़वा में सीएम हेमंत सोरेन की सभा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 4, 2024, 5:37 PM IST

गढ़वाः पांच वर्ष सिर्फ सरकार को गिराने का कार्य किया गया और साजिश रची गई. आज कार्यकाल से पहले झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, एनडीए की सरकार रहती तो ऐसा होता क्या? यह बात झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा के भंडरिया में कही हैं.

गढ़वा के भंडरिया में सीएम हेमंत सोरेन डालटनगंज विधानसभा क्षेत्र से इंडिया ब्लॉक सह कांग्रेस प्रत्याशी के एन त्रिपाठी की चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पांच वर्ष विपक्ष ने उनकी सरकार को गिराने की कोशिश की और उस के लिये साजिश भी रची.

सीएम हेमंत सोरेन का संबोधन (Etv Bharat)

आज हमारा कार्यकाल खत्म होने से एक महीने पहले ही विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. उनके कल्याणकारी योजनाओं से लोग डर गए और चुनाव के लिये तिथि भी आ गयी और अब चुनाव हो भी रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज मइया योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है. दिसंबर से मइया योजना के तहत महिलाओं को 2100 रुपये मिलना भी शुरू हो जाएंगे.

सीएम हेमंत सोरेन करीब 30 मिनट तक जनसभा में रहे और भाषण के दौरान कई विशेष बिन्दुओं पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि आज हर बुजुर्ग महिला व पुरुष को पेंशन मिल रहा है. कोरोना काल मे भी राज्य सरकार ने गरीबो की मदद की थी.

आज सरकार गांव गांव जा कर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही है. इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में यह विधानसभा क्षेत्र काफी पीछे चला गया है. इलाके के लोग अभी नहीं जानते कि विधायक कौन है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को दूर करना उनकी प्राथमिकता है. अगर वह जीत जाएंगे तो यहीं का विकास अवश्य करेंगे.

यह भी पढ़ें:

रांची में सीएम हेमंत तो जमशेदपुर में कल्पना सोरेन का रोड शो, संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए मांगे वोट

गुमला में सीएम सोरेन की जनसभा, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

गढ़वा में गरजे सीएम हेमंत, कहा- पांच साल तक आदिवासी के बेटे को सत्ता से बेदखल करने का इनका सपना हुआ चूर

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.