ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पहुंचेंगे बाबा धाम, विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार पहुंचेंगे देवघर - CM HEMANT SOREN

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आशीर्वाद लेने देवघर पहुंचेंगे. मंदिर परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

CM Hemant Soren
सीएम हेमंत सोरेन (फाइल फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 13, 2024, 8:44 AM IST

देवघर: 2024 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद पहली बार सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर स्थित बाबा मंदिर पहुंचेंगे. बाबा मंदिर पहुंचने की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा देखी जा रही है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे हवाई मार्ग से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. देवघर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत का स्वागत करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और झामुमो विधायक कल्पना सोरेन भी होंगी.

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बैठक भी की. बैठक का नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने किया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

करीब एक घंटे तक देवघर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे. सर्किट हाउस में देवघर के साथ-साथ मधुपुर और सारठ विधानसभा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

आपको बता दें कि झारखंड गठन के बाद पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं और देवघर की सभी सीटों पर इंडिया ब्लॉक ने जबरदस्त जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मंदिर परिसर में जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर का एक गेट आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर परिसर में आने वाले हर व्यक्ति पर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही है.

वहीं सीएम हेमंत सोरेन बैद्यनाथ धाम में दर्शन के बाद आज बासुकिनाथ भी पहुंचेंगे. बाबा फौजदारीनाथ की विधिवत पूजा अर्चना करेंगे. इसे लेकर गुरूवार को डीसी ए दोड्डे, डीडीसी अभिजीत सिन्हा, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीएफओ सात्विक एसडीओ कौशल कुमार ने संयुक्त रूप से बासुकिनाथ मंदिर सहित अन्य स्थलों का जायजा लिया. मंदिर के गर्भगृह, बरामदे के सिलिंग की रंगाई कराने का निर्देश मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत को दिया. डीसी ने बताया कि करीब दो बजे सीएम हेमंत सोरेन मंदिर पहुंचेंगे. साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया. पूजा को लेकर पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष से भी विचार विमर्श किया गया.

यह भी पढ़ें:

वन नेशन वन इलेक्शन पर झारखंड में सियासत, सीएम हेमंत सोरेन ने बताया बीजेपी का एजेंडा!

सीएम हेमंत बोले, सरकार का श्वेत पत्र है राज्यपाल का अभिभाषण, कल्पना ने सभी वादे पूरे होने का किया दावा , बाबूलाल बोले- एनआरसी जरूरी

ईटीवी भारत की खबर पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश

देवघर: 2024 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद पहली बार सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देवघर स्थित बाबा मंदिर पहुंचेंगे. बाबा मंदिर पहुंचने की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में ऊर्जा देखी जा रही है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मुख्यमंत्री शुक्रवार को सुबह 11:30 बजे हवाई मार्ग से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. देवघर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत का स्वागत करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी और झामुमो विधायक कल्पना सोरेन भी होंगी.

मुख्यमंत्री के आगमन से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बैठक भी की. बैठक का नेतृत्व झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने किया. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सर्किट हाउस पहुंचेंगे. जहां वे कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.

करीब एक घंटे तक देवघर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे. सर्किट हाउस में देवघर के साथ-साथ मधुपुर और सारठ विधानसभा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.

आपको बता दें कि झारखंड गठन के बाद पहली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं और देवघर की सभी सीटों पर इंडिया ब्लॉक ने जबरदस्त जीत हासिल की है. मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मंदिर परिसर में जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मंदिर परिसर का एक गेट आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है. मंदिर परिसर में आने वाले हर व्यक्ति पर जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही है.

वहीं सीएम हेमंत सोरेन बैद्यनाथ धाम में दर्शन के बाद आज बासुकिनाथ भी पहुंचेंगे. बाबा फौजदारीनाथ की विधिवत पूजा अर्चना करेंगे. इसे लेकर गुरूवार को डीसी ए दोड्डे, डीडीसी अभिजीत सिन्हा, एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, डीएफओ सात्विक एसडीओ कौशल कुमार ने संयुक्त रूप से बासुकिनाथ मंदिर सहित अन्य स्थलों का जायजा लिया. मंदिर के गर्भगृह, बरामदे के सिलिंग की रंगाई कराने का निर्देश मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत को दिया. डीसी ने बताया कि करीब दो बजे सीएम हेमंत सोरेन मंदिर पहुंचेंगे. साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया. पूजा को लेकर पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष से भी विचार विमर्श किया गया.

यह भी पढ़ें:

वन नेशन वन इलेक्शन पर झारखंड में सियासत, सीएम हेमंत सोरेन ने बताया बीजेपी का एजेंडा!

सीएम हेमंत बोले, सरकार का श्वेत पत्र है राज्यपाल का अभिभाषण, कल्पना ने सभी वादे पूरे होने का किया दावा , बाबूलाल बोले- एनआरसी जरूरी

ईटीवी भारत की खबर पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, तुरंत कार्रवाई के दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.