ETV Bharat / state

महाकाल के दरबार में सीएम हेमंत ने लगाई हाजिरी, राज्यवासियों की सुख समृद्धि की कामना की - CM HEMANT SOREN

सीएम हेमंत सोरेन उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ भगवान महाकाल की पूजा की.

CM Hemant Soren
महाकाल का दर्शन करते सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 16, 2024, 10:13 PM IST

रांची/उज्जैन: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई. मुख्यमंत्री ने पत्नी संग पूरे विधि विधान के साथ बाबा महाकाल की पूजा की.

सीएम ने इस दौरान झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्नी संग कमल फूल की भव्य माला बाबा महाकाल को अर्पित किया. आशीर्वाद स्वरूप उसी माला को सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी को पहनाया गया.

महाकाल के दरबार में सीएम हेमंत ने लगाई हाजिरी (ईटीवी भारत)

दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों के उद्घाटन में जाते हैं. इसी साल जेल से बाहर आकर जुलाई माह में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ बनारस में बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे थे.

उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की थी. फिर बाबा काल भैरव का दर्शन किया था. उस दौरान मुख्यमंत्री ने बनारस की गलियों में एक आम इंसान की तरह घूमने का लुत्फ उठाया था. उन्होंने अपनी तस्वीर साझा कर एक्स हैंडल पर लिखा था कि बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है. उसी यात्रा के दौरान उन्होंने विंध्याचल में देवी मां की पूजा की थी.

यह भी पढ़ें:

बंपर जीत के बाद पहली बार देवघर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन संग भोलेनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ में की पूजा, फौजदारी बाबा से राज्य की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

रांची/उज्जैन: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई. मुख्यमंत्री ने पत्नी संग पूरे विधि विधान के साथ बाबा महाकाल की पूजा की.

सीएम ने इस दौरान झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्नी संग कमल फूल की भव्य माला बाबा महाकाल को अर्पित किया. आशीर्वाद स्वरूप उसी माला को सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी को पहनाया गया.

महाकाल के दरबार में सीएम हेमंत ने लगाई हाजिरी (ईटीवी भारत)

दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों के उद्घाटन में जाते हैं. इसी साल जेल से बाहर आकर जुलाई माह में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ बनारस में बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे थे.

उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की थी. फिर बाबा काल भैरव का दर्शन किया था. उस दौरान मुख्यमंत्री ने बनारस की गलियों में एक आम इंसान की तरह घूमने का लुत्फ उठाया था. उन्होंने अपनी तस्वीर साझा कर एक्स हैंडल पर लिखा था कि बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है. उसी यात्रा के दौरान उन्होंने विंध्याचल में देवी मां की पूजा की थी.

यह भी पढ़ें:

बंपर जीत के बाद पहली बार देवघर पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन संग भोलेनाथ के दरबार में लगाई हाजिरी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ में की पूजा, फौजदारी बाबा से राज्य की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.