रांची/उज्जैन: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाई. मुख्यमंत्री ने पत्नी संग पूरे विधि विधान के साथ बाबा महाकाल की पूजा की.
सीएम ने इस दौरान झारखंडवासियों की सुख, समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की कामना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्नी संग कमल फूल की भव्य माला बाबा महाकाल को अर्पित किया. आशीर्वाद स्वरूप उसी माला को सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी को पहनाया गया.
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. दुर्गा पूजा के दौरान पूजा पंडालों के उद्घाटन में जाते हैं. इसी साल जेल से बाहर आकर जुलाई माह में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ बनारस में बाबा काशी विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंचे थे.
उन्होंने पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की थी. फिर बाबा काल भैरव का दर्शन किया था. उस दौरान मुख्यमंत्री ने बनारस की गलियों में एक आम इंसान की तरह घूमने का लुत्फ उठाया था. उन्होंने अपनी तस्वीर साझा कर एक्स हैंडल पर लिखा था कि बनारस की गलियों में दुनिया का सार छिपा है. उसी यात्रा के दौरान उन्होंने विंध्याचल में देवी मां की पूजा की थी.
यह भी पढ़ें:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बासुकीनाथ में की पूजा, फौजदारी बाबा से राज्य की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद