पंचकूला: पंचकूला में सीएम फ्लाइंग की टीम ने गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी की. कालका बिटना सियूडी में सेंट थॉमस स्कूल के सामने बने गौरव ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में सीएम फ्लाइंक टीम पंचकूला, सीआईडी पंचकूला, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंचकूला डॉ. पवन चहल द्वारा छापेमारी की गई. यह कार्रवाई करीब 4 से 5 घंटे तक चलती रही. इस मौके पर सब इंस्पेक्टर जतिंदर, एएसआई हितेश, एसआई सुरेंद्र, असिस्टेंट मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर सुशील, एचसी गुरमीत, सब इंस्पेक्टर कुलदीप, पार्षद रवि चौधरी भी मौजूद रहे.
कंपनी के गोदाम पर छापेमारी: वहीं, मामले की जानकारी देते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंचकूला डॉ. पवन चहल ने बताया कि उन्हें उक्त गोदाम में नकली फूड आर्टिकल और नकली खाद्य पदार्थ व बिजनेस होने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर गौरव ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम को चेक किया गया. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान दो खाद्य पदार्थ जिसमें रजनीगंधा पान मसाला और लाहौरी जीरा के सैंपल लिए गए. इन सभी प्रोडक्टर के सैंपल लेकर लैब भेजा गया है.
सैंपल रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई: उन्होंने कहा कि लैब से रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही मौके पर कुछ एक्सपायरी पैकेट जूस के डिब्बे भी पाए गए. जिसको लेकर मौके पर पहुंचे गोदाम के केयरटेकर ने कहा कि यह कंपनी को वापस भेजे जाने हैं. जिससे संबंधित रसीद भी पेश की जाएगी. इसके अलावा, मौके पर करीब 1100 पेटी अलग-अलग कोल्ड्रिंक जिसमें कोकाकोला, फैंटा, स्प्राइट, लिम्का किनले वॉटर आदि को चेक किया गया. फिलहाल अधिकारियों को रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.