भिवानी: हरियाणा के भिवानी में सरसों की कालाबाजारी रोकने के लिए सीएम फ्लाइंग टीम ने छापेमारी की. कस्बा लोहारू की अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने रेड की. दरअसल, सीएम फ्लाइंग को शिकायत मिल रही थी कि लोहारू अनाज मंडी में बिना गेट पास के सरसों लाया जा रहा है और घोटाला किया जा रहा है. जिससे मार्केट कमेटी राजस्व को नुकसान हो रहा है. सीएम फ्लाइंग ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए अनाज मंडी की एक फर्म का लाइसेंस रद्द करते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. सरसों के सैंपल सील कर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं.
सात दिन के लिए लाइसेंस रद्द: बता दें कि सीएम फ्लाइंग की टीम के सब इंस्पेक्टर राजवीर व उनकी टीम ने लोहारू अनाज मंडी में रेड की. टीम ने हैफेड मैनेजर व मार्केट कमेटी सचिव को सूचना देकर मौके पर बुलाया. इस दौरान टीम ने कोर्ट के साथ लगती कॉलोनी के पीछे खेतों में भी छापेमारी की. जहां अवैध रूप से रखे गए सरसों के करीब 125 बोरियों की जांच पड़ताल की गई. जिसमें कचरा व काली मिट्टी, लोहे के वजन के पार्टिकल्स की मिलावट जैसी अनियमितताएं पाई गई है. जिसके बाद उस सरसों का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए. इस दौरान टीम ने देवकरण दास रामबिलास फर्म का लाइसेंस 7 दिनों के लिए रद्द कर दिया. साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़: सीएम फ्लाइंग टीम के सदस्यों ने कहा कि टीम मंडी के अंदर व बाहर हर जगह चेकिंग करेगी. जांच के दौरान यदि कोई अनियमितताएं पाई गई तो उनका लाइसेंस रद्द किया जाएगा. बता दें कि कुछ फर्म और व्यापारी अपने मुनाफे के लिए सरसों में लोहे के पार्टिकल व काली मिट्टी मिलाते हैं. ऐसे में ये लोग किसानों के साथ-साथ पशुओं के साथ भी अन्याय करते हैं. साथ ही सरसों से निकलने वाला तेल भी लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. व्यापारी अपने फायदे के लिए लोगों और पशुओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: गेहूं के समंदर में दब गया बस स्टैंड...आखिर क्या है ये पूरा माजरा...जानिए - Bus Stand Become Grain Market
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी में अनाज से लबालब भरा बस स्टैंड, सिरसा में भी किसान परेशान, हड़ताल की चेतावनी - Dadri Mandi Jam