ETV Bharat / state

'बाबा केदार भी नहीं चाहते इस तरह की यात्रा, इसलिए अवरुद्ध हो रहे मार्ग' कांग्रेस की यात्रा पर सीएम का तंज - CM Dhami on Congress Yatra - CM DHAMI ON CONGRESS YATRA

CM Dhami on Congress Yatra, Congress Kedarnath Raksha Yatra कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पर सीएम धामी ने बयान दिया है. सीएम धामी ने कहा बाबा केदार नहीं चाहते कि इस तरह की यात्रा निकले, यही वजह है कि बार बार यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं.

CM DHAMI ON CONGRESS YATRA
कांग्रेस की यात्रा पर सीएम का तंज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 6:06 PM IST

Updated : Sep 13, 2024, 6:12 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुक्रवार को संपन्न हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा के नेतृत्व में शुरू हुई यात्रा, केदारनाथ धाम में जलाभिषेक और ध्वजारोहण के बाद संपन्न हुई. कांग्रेसी नेता इस यात्रा के संपन्न होने के बाद भी केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा को लेकर अपनी आगे की लड़ाई जारी रखने की बात कह रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के इस यात्रा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा केदार नहीं चाहते हैं कि इस तरह का यात्रा निकाले यही वजह है कि बार बार यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं.

कांग्रेस की यात्रा पर सीएम का तंज (ETV BHARAT)

दरअसल, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जुलाई महीने में केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आगाज किया था. 31 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिले में आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. साथ ही तमाम मार्ग अवरुद्ध हो गए. जिसके चलते कांग्रेस ने अपनी इस यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने दूसरे चरण के तहत 12 सितंबर को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद ही भारी बारिश के चलते न सिर्फ केदारनाथ यात्रा मार्ग बाधित हुआ बल्कि भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं का आवागमन भी रोका गया.

बहरहाल, भारी बारिश और आपदा जैसी स्थितियों के बीच कांग्रेस पार्टी ने केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को संपन्न कर लिया है. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने इस बात पर जोर दिया है कि कांग्रेस पार्टी केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ती रहेगी. वहीं, कांग्रेस के इस यात्रा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस यात्रा कोई औचित्य नहीं है. जब जब कांग्रेस की ये यात्रा प्रस्तावित हुई है तब तब मार्ग अवरूद्ध हुए हैं. ऐसे में ये इस बात का संकेत है कि बाबा केदार भी चाहते हैं कि इस प्रकार की यात्राएं न निकाली जाये.

पढे़ं- कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा संपन्न, बाबा केदार के दरबार में लगाई न्याय की अर्जी - Kedarnath Pratishtha Raksha Yatra

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस की केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा शुक्रवार को संपन्न हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा के नेतृत्व में शुरू हुई यात्रा, केदारनाथ धाम में जलाभिषेक और ध्वजारोहण के बाद संपन्न हुई. कांग्रेसी नेता इस यात्रा के संपन्न होने के बाद भी केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा को लेकर अपनी आगे की लड़ाई जारी रखने की बात कह रहे हैं. वहीं, कांग्रेस के इस यात्रा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा केदार नहीं चाहते हैं कि इस तरह का यात्रा निकाले यही वजह है कि बार बार यात्रा मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं.

कांग्रेस की यात्रा पर सीएम का तंज (ETV BHARAT)

दरअसल, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जुलाई महीने में केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा का आगाज किया था. 31 जुलाई को हुई भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग जिले में आपदा जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई. साथ ही तमाम मार्ग अवरुद्ध हो गए. जिसके चलते कांग्रेस ने अपनी इस यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया था. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने दूसरे चरण के तहत 12 सितंबर को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा की शुरुआत की. इसके बाद ही भारी बारिश के चलते न सिर्फ केदारनाथ यात्रा मार्ग बाधित हुआ बल्कि भारी बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं का आवागमन भी रोका गया.

बहरहाल, भारी बारिश और आपदा जैसी स्थितियों के बीच कांग्रेस पार्टी ने केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा को संपन्न कर लिया है. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने इस बात पर जोर दिया है कि कांग्रेस पार्टी केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ती रहेगी. वहीं, कांग्रेस के इस यात्रा पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस यात्रा कोई औचित्य नहीं है. जब जब कांग्रेस की ये यात्रा प्रस्तावित हुई है तब तब मार्ग अवरूद्ध हुए हैं. ऐसे में ये इस बात का संकेत है कि बाबा केदार भी चाहते हैं कि इस प्रकार की यात्राएं न निकाली जाये.

पढे़ं- कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा संपन्न, बाबा केदार के दरबार में लगाई न्याय की अर्जी - Kedarnath Pratishtha Raksha Yatra

Last Updated : Sep 13, 2024, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.