देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई. जिसके बाद सीएम धामी ने प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के धार्मिक स्थलों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है. चमोली से लेकर पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ में बनने वाले धार्मिक स्थलों, मंदिर और सड़क के लिए अलग-अलग मद में पैसे जारी किए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक अपनी पूर्व की घोषणा के तहत सीएम धामी ने आज जनपद रुद्रप्रयाग क्षेत्र केदारनाथ में महर्षि अगस्त्य मुनि के मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 57.64 लाख, चमोली के बदरीनाथ ग्राम मलारी स्थित मां हीरामणि के मंदिर एवं धरमनी सामुदायिक स्थल के सौन्दर्यीकरण के लिए 45.06 लाख, जारी किये हैं.
पिथौरागढ़ जिले की ग्राम सभा सल्मोडा स्थित प्रसिद्ध थामा देवी मंदिर मेला स्थल सौन्दर्यीकरण और पैदल मार्ग, यात्री शेड निर्माण के लिए 45.33 लाख कि वित्तीय स्वीकृति दी है. जनपद पिथौरागढ़ धारचूला में कालीपातल फापा से चल्था खोलबन अश्वमार्ग निर्माण के लिए 40.96 लाख, जनपद पिथौरागढ़ डीडीहाट की तहसील कनालीछीना ग्राम टुण्डी में जन मिलन केन्द्र की स्थापना के लिए 21.09 लाख, जनपद पिथौरागढ़ डोबरी से वेगा देवी मंदिर सीसी मार्ग एवं मेला स्थल के विकास के लिए 51.36 लाख, जारी किए गए हैं.
एक घोषणा के तहत सीएम धामी ने बन्नू स्कूल के सामने रेसकोर्स, देहरादून के खेल मैदान की चारदीवारी के निर्माण के ₹ 50.27 लाख की वित्तीय स्वीकृति दी हैं. ये सभी वे घोषणाएं हैं जो सीएम धामी ने अलग अलग जनपदों में चुनावों की रैली के दौरान की थी.
पढे़ं- उत्तराखंड कैबिनेट: आवास नीति संशोधन को मंत्रिमंडल की मंजूरी, स्टांप ड्यूटी में मिलेगी छूट