ETV Bharat / state

रामनगर पहुंचे सीएम धामी, कुमाऊं छात्र महासंघ सर्वोदय का किया शुभारंभ, 11 बड़ी घोषणाएं की - CM Dhami in Ramnagar - CM DHAMI IN RAMNAGAR

CM Dhami gift to Ramnagar, CM Dhami in Ramnagar सीएम धामी आज रामनगर पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने कुमाऊं छात्र महासंघ के सर्वोदय 2024 का शुभारंभ किया.रामनगर पहुंचने पर पुष्कर सिंह धामी ने 11 घोषणाएं की.

Etv Bharat
रामनगर पहुंचे सीएम धामी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 3, 2024, 5:04 PM IST

रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रामनगर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कार्यक्रम सर्वोदय 2024 में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति अतुल जोशी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एमसी पांडे, कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पीयूष जोशी के अलावा मौजूद कई लोग मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्यमंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनीताल के संघटन को लेकर कहा एबीवीपी दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो शिक्षको के साथ मिलकर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता है. उन्होंने कहा आज के ये युवा आने वाले कल के भविष्य हैं. कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि युवा देश का भविष्य है. आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. इसको लेकर राज्य व केंद्र सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा आज प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों व उत्तराखंड के लोगों के हित के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. जिसमें नकल विहीन कानून के साथ ही समान नागरिक संहिता मुख्य रूप से शामिल है.

सीएम धामी ने कहा सरकार लगातार प्रदेश के विकास को लेकर पूरी तरह प्रयासरत है. केदारनाथ आपदा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा रेस्क्यू अभियान जारी है. आज सुबह 6 बजे से शुरू हुए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. लिंचौली से लगभग 150 लोगों को हेली के माध्यम से सिरसी हेलीपैड भिजवाया गया है. जिला प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है. लगभग सर्च अभियान बहुत हद तक पूरा हो चुका है. उन्होंने नैनीताल के अलग-अलग क्षेत्र में आये भूस्खलन को लेकर कहा जल्द ही जहां पर भी इस तरीके की घटनाएं हुई है उसको लेकर जिला प्रशासन को त्वरित कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

रामनगर पहुंचने पर पुष्कर सिंह धामी ने 11 घोषणाएं की. जिसमें मीडिया सेंटर बनाने की घोषणा, रामनगर के महाविद्यालय में मिनी स्टेडियम, रामनगर में सीवरेज लाइन आदि इसके साथ 11 घोषणा की. उन्होंने रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा रामनगर क्षेत्र की समस्याओं के लिए दिए गए ज्ञापन पर मुख्य रूप से कई मांगों पर सहमति जताई.

पढे़ं- केदारनाथ के हालातों पर सीएम धामी की हाईलेवल मीटिंग, गढ़वाल कमिश्नर को बनाया नोडल अधिकारी - kedarnath rescue operation

रामनगर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रामनगर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कार्यक्रम सर्वोदय 2024 में बतौर मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की. इस दौरान रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति अतुल जोशी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर एमसी पांडे, कुमाऊं विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष पीयूष जोशी के अलावा मौजूद कई लोग मौजूद रहे.

इस दौरान मुख्यमंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नैनीताल के संघटन को लेकर कहा एबीवीपी दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो शिक्षको के साथ मिलकर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करता है. उन्होंने कहा आज के ये युवा आने वाले कल के भविष्य हैं. कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि युवा देश का भविष्य है. आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा. इसको लेकर राज्य व केंद्र सरकार लगातार इस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा आज प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों व उत्तराखंड के लोगों के हित के लिए कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. जिसमें नकल विहीन कानून के साथ ही समान नागरिक संहिता मुख्य रूप से शामिल है.

सीएम धामी ने कहा सरकार लगातार प्रदेश के विकास को लेकर पूरी तरह प्रयासरत है. केदारनाथ आपदा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा रेस्क्यू अभियान जारी है. आज सुबह 6 बजे से शुरू हुए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. लिंचौली से लगभग 150 लोगों को हेली के माध्यम से सिरसी हेलीपैड भिजवाया गया है. जिला प्रशासन की टीम के साथ एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है. लगभग सर्च अभियान बहुत हद तक पूरा हो चुका है. उन्होंने नैनीताल के अलग-अलग क्षेत्र में आये भूस्खलन को लेकर कहा जल्द ही जहां पर भी इस तरीके की घटनाएं हुई है उसको लेकर जिला प्रशासन को त्वरित कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

रामनगर पहुंचने पर पुष्कर सिंह धामी ने 11 घोषणाएं की. जिसमें मीडिया सेंटर बनाने की घोषणा, रामनगर के महाविद्यालय में मिनी स्टेडियम, रामनगर में सीवरेज लाइन आदि इसके साथ 11 घोषणा की. उन्होंने रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा रामनगर क्षेत्र की समस्याओं के लिए दिए गए ज्ञापन पर मुख्य रूप से कई मांगों पर सहमति जताई.

पढे़ं- केदारनाथ के हालातों पर सीएम धामी की हाईलेवल मीटिंग, गढ़वाल कमिश्नर को बनाया नोडल अधिकारी - kedarnath rescue operation

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.