हरिद्वार: बीते एक दो दिनों से चारधाम पंजीकरण केंद्र पर अव्यवस्थाओं की खबरें हैं. जिसके बाद आज सीएम धामी आज हरिद्वार पहुंचे. जहां सीएम धामी ने चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने यात्रियों से बातचीत की. साथ ही सीएम धामी ने यात्रियों को हो रही समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया.
सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकुल ग्राउंड में चल रहे चारधाम यात्रा के पंजीकरण केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री लाइन में लगे. श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे. उनसे पंजीकरण को लेकर आ रही समस्याओं के संबंध में बातचीत की. साथ ही मौके पर ही अधिकारियों को श्रद्धालुओं की समस्याओं के जल्द ही निराकरण के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा इस भीषण गर्मी में पंजीकरण केंद्र पर पीने के पानी की और अधिक व्यवस्था की जाएगी.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा अगर जरूरत पड़ी तो पंजीकरण विंडो की संख्या भी बढ़ाई जाएगी. लोकसभा चुनाव को लेकर एग्जिट पोल्स के नतीजों पर भी सीएम धामी ने बयान दिया. सीएम धामी ने कहा भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प पर मुहर लगाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है.