ETV Bharat / state

सीएम धामी ने नई दिल्ली में किया उत्तराखंड निवास का लोकार्पण, 120 करोड़ आई लागत - UTTARAKHAND NIWAS INAUGURATED

दिल्ली के चाणक्यपुरी में बना उत्तराखंड निवास, भवन में तीन बेसमेंट, ग्रीन भवन की तर्ज पर निर्माण, राज्य के लोगों को मिलेगी ठहरने की व्यवस्था

UTTARAKHAND NIWAS INAUGURATED
नई दिल्ली में उत्तराखंड निवास का लोकार्पण (PHOTO- CM Office Uttarakhand)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 6, 2024, 12:38 PM IST

Updated : Nov 6, 2024, 5:18 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का लोकार्पण किया. इस भव्य उत्तराखंड निवास का निर्माण लगभग 120 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से किया गया है. इस अवसर पर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जनपद के मार्चुला बस दुर्घटना में मारे गए दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.

दिल्ली में उत्तराखंड निवास का लोकार्पण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हम सब उत्तराखंड निवास के लोकार्पण के एतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं. उत्तराखंड निवास में राज्य की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का समावेश किया गया है. यह भवन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पंरपराओं को एक नई ऊंचाई प्रदान करने के साथ ही उत्तराखंड और देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा.

राज्य के लोगों को मिलेगी ठहरने की सुविधा: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आरामदायी आवास व्यवस्था तथा उत्तराखंड की संस्कृति की झलक को समेटे यह भवन राष्ट्रीय राजधानी में हमारे प्रदेश की गरिमा का प्रतीक बनेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निवास में हमारे पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की जाएगी. श्री अन्न उत्पादों और जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए भी यहां पर एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उत्तराखंड की पहचान टोपी, पिछौड़ा, शॉल, जैकेट एवं राज्य के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री की भी व्यवस्था होगी.

सीएम ने श्रेष्ठ उत्तराखंड के निर्माण का संकल्प लिया: सीएम धामी ने कहा कि आगामी 09 नवंबर को हम उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड भवन का लोकार्पण श्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने का हमारे संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा और राज्य को आगे बढ़ाने में हम सबको प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए पिछले सालों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं और नीतियां लागू की गई हैं.

आगामी बजट सत्र में आएगा सख्त भू कानून: मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत तीन वर्षों में राज्य में 18,500 सरकारी पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं. राज्य में धर्मांतरण को रोकने के लिए सख्त कानून लागू किया गया है. 05 हजार हेक्टेयर से भी अधिक सरकारी जमीन जो गैर-कानूनी रूप से कब्जे में थी, उसको अतिक्रमण से मुक्त कराया है. प्रदेश में लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घटिया मानसिकता के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी बजट सत्र में एक सख्त भू-कानून भी लाया जायेगा, जिसकी काफी लंबे समय से प्रतिक्षा है.

उत्तराखंड निवास के लोकार्पण पर ये रहे मौजूद: ‘उत्तराखण्ड निवास’ के लोकार्पण नई दिल्ली में लोकार्पण के अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह शामिल थीं. इनके साथ ही राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, विधायकगण, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु एवं सचिवगण उपस्थित रहे.

9 नवंबर को है उत्तराखंड का राज्य स्थापना दिवस: उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 24 साल पूरे कर चुका है. 9 नवंबर को राज्य का 25वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर धामी सरकार ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम रखे थे. लेकिन 4 नवंबर को अल्मोड़ा के सल्ट में हुई भीषण सड़क दुर्घटना के कारण सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. अल्मोड़ा हादसे में 36 लोगों की जान चली गई थी. 27 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 6 नवंबर को होगा उत्तराखंड भवन का लोकार्पण, भव्य तरीके से मनाया जाएगा 'देवभूमि रजतोत्सव'

नई दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बुधवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखंड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का लोकार्पण किया. इस भव्य उत्तराखंड निवास का निर्माण लगभग 120 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से किया गया है. इस अवसर पर सबसे पहले मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जनपद के मार्चुला बस दुर्घटना में मारे गए दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की.

दिल्ली में उत्तराखंड निवास का लोकार्पण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आज हम सब उत्तराखंड निवास के लोकार्पण के एतिहासिक पल के साक्षी बन रहे हैं. उत्तराखंड निवास में राज्य की संस्कृति, लोक कला और वास्तुकला का समावेश किया गया है. यह भवन हमारी समृद्ध सांस्कृतिक पंरपराओं को एक नई ऊंचाई प्रदान करने के साथ ही उत्तराखंड और देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा.

राज्य के लोगों को मिलेगी ठहरने की सुविधा: मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आरामदायी आवास व्यवस्था तथा उत्तराखंड की संस्कृति की झलक को समेटे यह भवन राष्ट्रीय राजधानी में हमारे प्रदेश की गरिमा का प्रतीक बनेगा. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड निवास में हमारे पारंपरिक व्यंजनों की व्यवस्था की जाएगी. श्री अन्न उत्पादों और जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए भी यहां पर एक विशेष काउंटर की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही उत्तराखंड की पहचान टोपी, पिछौड़ा, शॉल, जैकेट एवं राज्य के प्रसिद्ध उत्पादों की बिक्री की भी व्यवस्था होगी.

सीएम ने श्रेष्ठ उत्तराखंड के निर्माण का संकल्प लिया: सीएम धामी ने कहा कि आगामी 09 नवंबर को हम उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड भवन का लोकार्पण श्रेष्ठ उत्तराखंड बनाने का हमारे संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा और राज्य को आगे बढ़ाने में हम सबको प्रेरित करेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए पिछले सालों में कई महत्वपूर्ण योजनाएं और नीतियां लागू की गई हैं.

आगामी बजट सत्र में आएगा सख्त भू कानून: मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत तीन वर्षों में राज्य में 18,500 सरकारी पदों पर नियुक्तियां दी गई हैं. राज्य में धर्मांतरण को रोकने के लिए सख्त कानून लागू किया गया है. 05 हजार हेक्टेयर से भी अधिक सरकारी जमीन जो गैर-कानूनी रूप से कब्जे में थी, उसको अतिक्रमण से मुक्त कराया है. प्रदेश में लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी घटिया मानसिकता के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाते हुए सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि आगामी बजट सत्र में एक सख्त भू-कानून भी लाया जायेगा, जिसकी काफी लंबे समय से प्रतिक्षा है.

उत्तराखंड निवास के लोकार्पण पर ये रहे मौजूद: ‘उत्तराखण्ड निवास’ के लोकार्पण नई दिल्ली में लोकार्पण के अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह शामिल थीं. इनके साथ ही राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, विधायकगण, सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु एवं सचिवगण उपस्थित रहे.

9 नवंबर को है उत्तराखंड का राज्य स्थापना दिवस: उत्तराखंड राज्य अपनी स्थापना के 24 साल पूरे कर चुका है. 9 नवंबर को राज्य का 25वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर धामी सरकार ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम रखे थे. लेकिन 4 नवंबर को अल्मोड़ा के सल्ट में हुई भीषण सड़क दुर्घटना के कारण सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. अल्मोड़ा हादसे में 36 लोगों की जान चली गई थी. 27 लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 6 नवंबर को होगा उत्तराखंड भवन का लोकार्पण, भव्य तरीके से मनाया जाएगा 'देवभूमि रजतोत्सव'

Last Updated : Nov 6, 2024, 5:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.