ETV Bharat / state

हल्द्वानी को सीएम धामी ने 173 करोड़ की दी सौगात, जमरानी बांध परियोजना को लेकर कही ये बात

सीएम धामी आज हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने 173 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही प्रभावितों को मुआवजा राशि वितरित की.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 2 hours ago

JAMRANI DAM PROJECT
हल्द्वानी को सीएम धामी ने 173 करोड़ की दी सौगात (photo- ETV Bharat)

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी पहुंचकर 173 करोड़ की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को अनुमन्य मुआवजा राशि वितरित की. इसके अलावा सिटी फॉरेस्ट का शुभारंभ और कैंसर हॉस्पिटल समेत शहर के मिनी स्टेडियम का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

जमरानी बांध से हल्द्वानी में पेयजल की सुविधा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से जमरानी बांध बहुप्रतीक्षित योजना को हरी झंडी मिल चुकी है और 2029 तक जमरानी बांध परियोजना बनकर तैयार हो जाएगी, लेकिन 2050 तक हल्द्वानी और तराई भाबर के लोगों को पानी की सुविधा मिलने लगेगी. प्रदेश के चहुमुखी विकास और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना 1972 से अटकी हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अब योजना धरातल पर उतरने जा रही है.

हल्द्वानी को सीएम धामी ने 173 करोड़ की दी सौगात (VIDEO-ETV Bharat)

जमरानी बांध परियोजना से राज्य को मिलेगी बिजली: जमरानी बांध परियोजना के बनने से तराई भाबर के लोगों को पेयजल और सिंचाई की कोई परेशानी नहीं होगी. यही नहीं इस परियोजना के बन जाने से बिजली का भी उत्पादन होगा, जिससे राज्य को भरपूर बिजली भी प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि जमरानी बांध क्षेत्र में आ रहे परिवार को मुआवजा राशि देकर उन्हें उधम सिंह नगर के पराग फार्म में पुनर्वास कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हल्द्वानी पहुंचकर 173 करोड़ की 18 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही जमरानी बांध परियोजना के प्रभावितों को अनुमन्य मुआवजा राशि वितरित की. इसके अलावा सिटी फॉरेस्ट का शुभारंभ और कैंसर हॉस्पिटल समेत शहर के मिनी स्टेडियम का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

जमरानी बांध से हल्द्वानी में पेयजल की सुविधा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से जमरानी बांध बहुप्रतीक्षित योजना को हरी झंडी मिल चुकी है और 2029 तक जमरानी बांध परियोजना बनकर तैयार हो जाएगी, लेकिन 2050 तक हल्द्वानी और तराई भाबर के लोगों को पानी की सुविधा मिलने लगेगी. प्रदेश के चहुमुखी विकास और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना 1972 से अटकी हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से अब योजना धरातल पर उतरने जा रही है.

हल्द्वानी को सीएम धामी ने 173 करोड़ की दी सौगात (VIDEO-ETV Bharat)

जमरानी बांध परियोजना से राज्य को मिलेगी बिजली: जमरानी बांध परियोजना के बनने से तराई भाबर के लोगों को पेयजल और सिंचाई की कोई परेशानी नहीं होगी. यही नहीं इस परियोजना के बन जाने से बिजली का भी उत्पादन होगा, जिससे राज्य को भरपूर बिजली भी प्राप्त होगी. उन्होंने कहा कि जमरानी बांध क्षेत्र में आ रहे परिवार को मुआवजा राशि देकर उन्हें उधम सिंह नगर के पराग फार्म में पुनर्वास कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.