ETV Bharat / state

पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा की शुरुआत, नैनी सैनी से शुरू हुई सेवा, 2 फरवरी से नियमित उड़ान - पिथौरागढ़ हवाई सेवा

Air service from Naini Saini Airport of Pithoragarh पिथौरागढ़ वासियों को आज से हवाई सेवा का तोहफा मिल गया है. जिले के नैनी सैनी एयरपोर्ट से सीएम धामी ने आज हवाई सेवा का उद्घाटन किया है. नैनी सैनी एयरपोर्ट से हफ्ते में तीन दिन विमान उड़ेंगे. 2 फरवरी से नियमित उड़ान शुरू हो जाएंगी. 31 जनवरी से ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे.

Naini Saini Airport
पिथौरागढ़ नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 30, 2024, 9:29 AM IST

Updated : Jan 30, 2024, 4:30 PM IST

पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा की शुरुआत.

पिथौरागढ़: सीमांत जिले के लोग पिछले तीन दशकों से लगातार हवाई सेवा शुरू करने की मांग करते आ रहे थे. पिथौरागढ़ में स्थित नैनी सैनी हवाई पट्टी से मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सेवा का शुभारंभ किया. इससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.

नैनी सैनी एयरपोर्ट से शुरू हुई हवाई सेवा: पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होना जिले के लोगों के लिए सपना बन गया था. हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन तक हुए. पिछले वर्ष पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर धरने पर तक बैठ गये थे. हर चुनाव में नैनी सैनी से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर राजनीति दलों के द्वारा जमकर राजनीति भी की गयी.

  • नैनी सैनी एयरपोर्ट से बहुप्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। शुभारंभ कार्यक्रम के बाद इसी हवाई सेवा से पिथौरागढ़ से देहरादून तक वापसी का सफर भी तय… pic.twitter.com/xZQuz8ZnE0

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी ने किया हवाई सेवा का शुभारंभ: आखिरकार आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लाई बिंग कम्पनी के 19 सीटर विमान से नैनी सैनी पहुंचकर हवाई सेवा शुभारंभ किया. एयरपोर्ट मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि फ्लाई बिंग कम्पनी के द्वारा दो फरवरी से हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन शुरू की जा रही है. सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को नैनी सैनी एयरपोर्ट से जहाज उड़ेंगे. पिथौरागढ़ से देहरादून और पिथौरागढ़ से पंतनगर तक सेवा शुरू होगी.

Naini Saini Airport
नैनी सैनी एयरपोर्ट से उड़ेंगे जहाज

2 फरवरी से शुरू होंगी नियमित उड़ान: 31 जनवरी से विमान सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग होना शुरू हो जायेगी. ये 19 सीटर विमान होगा. वहीं सीएम धामी के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने तैयारियों का जायजा लिया था. इससे पूर्व में 6 वर्षों में तीन बार हवाई सेवा का शुभारंभ हो चुका है, लेकिन सिर्फ कुछ ही दिनों तक चलने के बाद ये सेवा बंद होती रही है. आज के शुभारंभ से एक बार फिर आशा जगी है कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा नियमित चलेगी.
ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगा नैनी-सैनी एयरपोर्ट का संचालन, MoU साइन

हवाई सेवा शुरू होने के बाद सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा- डबल इंजन सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप आज बहुप्रतीक्षित "पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा" का शुभारंभ हो चुका है. इस हवाई सेवा के शुरू होने से जहां स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वहीं इसके माध्यम से सीमांत क्षेत्र का पर्यटन भी और अधिक विस्तारित होगा, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि होगी. इस हेली सेवा के शुभारंभ पर आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia का हृदयतल से आभार!

पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा की शुरुआत.

पिथौरागढ़: सीमांत जिले के लोग पिछले तीन दशकों से लगातार हवाई सेवा शुरू करने की मांग करते आ रहे थे. पिथौरागढ़ में स्थित नैनी सैनी हवाई पट्टी से मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हवाई सेवा का शुभारंभ किया. इससे स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.

नैनी सैनी एयरपोर्ट से शुरू हुई हवाई सेवा: पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होना जिले के लोगों के लिए सपना बन गया था. हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर कई बार आंदोलन तक हुए. पिछले वर्ष पिथौरागढ़ के विधायक मयूख महर धरने पर तक बैठ गये थे. हर चुनाव में नैनी सैनी से हवाई सेवा शुरू करने को लेकर राजनीति दलों के द्वारा जमकर राजनीति भी की गयी.

  • नैनी सैनी एयरपोर्ट से बहुप्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। शुभारंभ कार्यक्रम के बाद इसी हवाई सेवा से पिथौरागढ़ से देहरादून तक वापसी का सफर भी तय… pic.twitter.com/xZQuz8ZnE0

    — Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 30, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम धामी ने किया हवाई सेवा का शुभारंभ: आखिरकार आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फ्लाई बिंग कम्पनी के 19 सीटर विमान से नैनी सैनी पहुंचकर हवाई सेवा शुभारंभ किया. एयरपोर्ट मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि फ्लाई बिंग कम्पनी के द्वारा दो फरवरी से हवाई सेवा सप्ताह में तीन दिन शुरू की जा रही है. सोमवार, मंगलवार और शुक्रवार को नैनी सैनी एयरपोर्ट से जहाज उड़ेंगे. पिथौरागढ़ से देहरादून और पिथौरागढ़ से पंतनगर तक सेवा शुरू होगी.

Naini Saini Airport
नैनी सैनी एयरपोर्ट से उड़ेंगे जहाज

2 फरवरी से शुरू होंगी नियमित उड़ान: 31 जनवरी से विमान सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग होना शुरू हो जायेगी. ये 19 सीटर विमान होगा. वहीं सीएम धामी के कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी रीना जोशी ने तैयारियों का जायजा लिया था. इससे पूर्व में 6 वर्षों में तीन बार हवाई सेवा का शुभारंभ हो चुका है, लेकिन सिर्फ कुछ ही दिनों तक चलने के बाद ये सेवा बंद होती रही है. आज के शुभारंभ से एक बार फिर आशा जगी है कि नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा नियमित चलेगी.
ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगा नैनी-सैनी एयरपोर्ट का संचालन, MoU साइन

हवाई सेवा शुरू होने के बाद सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा- डबल इंजन सरकार के प्रयासों के फलस्वरूप आज बहुप्रतीक्षित "पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा" का शुभारंभ हो चुका है. इस हवाई सेवा के शुरू होने से जहां स्थानीय लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी वहीं इसके माध्यम से सीमांत क्षेत्र का पर्यटन भी और अधिक विस्तारित होगा, जिससे स्थानीय लोगों की आजीविका में वृद्धि होगी. इस हेली सेवा के शुभारंभ पर आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री @JM_Scindia का हृदयतल से आभार!

Last Updated : Jan 30, 2024, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.