देहरादून: सीएम धामी दिल्ली दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री धामी दिल्ली में लोकसभा चुनाव से जुड़ी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही बीजेपी की अन्य चुनाव संबंधी बैठकों में भी सीएम धामी हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही सीएम धामी कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.
दिल्ली दौरे पर गये सीएम धामी ने केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखंड में 670 पैक्स के कम्प्यूटरीकरण के लिए 13,47,88,610 रुपये की धनराशि स्वीकृत करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया है. इस दौरान सीएम धामी ने कहा पैक्स के कंप्यूटरीकरण से वित्तीय एवं प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित होगी.
सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है. पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास के नारे को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा मोदी सरकार पारदर्शिता से काम कर रही है.
मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी नेताओं की नजर: धामी मंत्रिमंडल में अभी चार सीटें खाली हैं. इन सीटों पर भी नेताओं की नजरें टिकी है. चूंकि, लोकसभा चुनाव नजदीक हैं, ऐसे में नेताओं को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले मंत्रिमंडल की सीटों को भरे जाने पर फैसला हो सकता है. सीएम धामी के दिल्ली दौरे पर अक्सर इसकी चर्चाएं शुरू हो जाती हैं. सीएम धामी फिर से दिल्ली में हैं. ऐसे में उम्मीदों से भरे नेताओं की नजरें एक बार फिर इस पर टिक गई हैं. सभी नेता क्षेत्र के साथ ही सियासी समीकरणों के गुणा भाग में लग गये हैं.