ETV Bharat / state

अल्मोड़ा के जागेश्वर और द्वाराहाट में सीएम धामी ने की जनसभाएं, इंडिया गंठबंधन पर बोल हमला - CM Dhami rally in Almora - CM DHAMI RALLY IN ALMORA

CM Dhami rally in Almora, CM Dhami in Almora सीएम धामी ने अल्मोड़ा के जागेश्वर और द्वाराहाट विधान सभाओं में जनसभाएं की. इस दौरान सीएम धामी ने रोड शो भी किया. जनता का संबोधित करते हुए सीएम धामी ने अजय टम्टा के लिए वोट मांगे. साथ ह सीएम धामी ने विपक्ष पर भी हमला बोला.

CM Dhami in Almora
सीएम धामी ने की जनसभाएं
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 6:43 PM IST

अल्मोड़ा: लोक सभा चुनाव की तरीख नजदीक आते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी ताबड़तोड़ जनसभाएं करनी शुरू कर दी हैं. आज सीएम धामी ने अल्मोड़ा लाेक सभा सीट के प्रत्याशी के समर्थन में दो चुनावी सभाएं की. सीएम धामी ने द्वाराहाट और जागेश्वर विधान सभा में जनसमर्थन जुटाया. सीएम धामी दोपहर में जागेश्वर विधान सभा के दन्या क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इससे पहले सीएम धामी ने रोड शो भी किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर विधानसभा के दन्या में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और उसके प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कहा इस लोक सभा चुनाव में कहीं भी कोई मुकाबला दिखाई नहीं दे रहा है. पूरा माहौल एक तरफ बना हुआ है. लोगों में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी मोदी ने जो दस सालों में देश के लिए काम किया है अपने जीवन का एक एक पल व एक एक क्षण लगाया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्राी मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. हमेशा उनके हृदय में उत्तराखंड बसता है, इसलिए उत्तराखंड के लोग भी प्रदेश की पांचों सीटें यहां से जिताकर भेजेंगे.

जनसभा में सीएम धामी ने इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला. सीएम धामी ने कहा इंडिया गठबंधन पूरी तरह से फ्लॉप साबित होगा. सीएम धामी ने कहा इंडिया गठबंधन परिवारवादी है, उन्हें पता है कि सरकार में नहीं आना है इसलिए वह सरकार बनाने के लिए गठबंधन कर रहे है. उन्होंने कहा जनता जानती है कि ऐसे गठबंधन का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा इन सभी को पता है कि चुनाव का परिणाम क्या आने वाला है, इसलिए उन्होंने पहले ही आत्मसमर्पण कर दिया है. जागेश्वर विधान सभा के दन्या में चुनावी जनसभा करने से पूर्व उन्होंने द्वाराहाट विधान सभा के द्वाराहाट में चुनावी जनसभा और रोड शो किया. लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

पढे़ं- उत्तराखंड में राजनाथ सिंह बोले- 'डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस, एक दूसरे के फाड़ रहे कपड़े'

अल्मोड़ा: लोक सभा चुनाव की तरीख नजदीक आते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी ताबड़तोड़ जनसभाएं करनी शुरू कर दी हैं. आज सीएम धामी ने अल्मोड़ा लाेक सभा सीट के प्रत्याशी के समर्थन में दो चुनावी सभाएं की. सीएम धामी ने द्वाराहाट और जागेश्वर विधान सभा में जनसमर्थन जुटाया. सीएम धामी दोपहर में जागेश्वर विधान सभा के दन्या क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इससे पहले सीएम धामी ने रोड शो भी किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर विधानसभा के दन्या में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और उसके प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कहा इस लोक सभा चुनाव में कहीं भी कोई मुकाबला दिखाई नहीं दे रहा है. पूरा माहौल एक तरफ बना हुआ है. लोगों में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी मोदी ने जो दस सालों में देश के लिए काम किया है अपने जीवन का एक एक पल व एक एक क्षण लगाया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्राी मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. हमेशा उनके हृदय में उत्तराखंड बसता है, इसलिए उत्तराखंड के लोग भी प्रदेश की पांचों सीटें यहां से जिताकर भेजेंगे.

जनसभा में सीएम धामी ने इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला. सीएम धामी ने कहा इंडिया गठबंधन पूरी तरह से फ्लॉप साबित होगा. सीएम धामी ने कहा इंडिया गठबंधन परिवारवादी है, उन्हें पता है कि सरकार में नहीं आना है इसलिए वह सरकार बनाने के लिए गठबंधन कर रहे है. उन्होंने कहा जनता जानती है कि ऐसे गठबंधन का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा इन सभी को पता है कि चुनाव का परिणाम क्या आने वाला है, इसलिए उन्होंने पहले ही आत्मसमर्पण कर दिया है. जागेश्वर विधान सभा के दन्या में चुनावी जनसभा करने से पूर्व उन्होंने द्वाराहाट विधान सभा के द्वाराहाट में चुनावी जनसभा और रोड शो किया. लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

पढे़ं- उत्तराखंड में राजनाथ सिंह बोले- 'डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस, एक दूसरे के फाड़ रहे कपड़े'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.