अल्मोड़ा: लोक सभा चुनाव की तरीख नजदीक आते ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी ताबड़तोड़ जनसभाएं करनी शुरू कर दी हैं. आज सीएम धामी ने अल्मोड़ा लाेक सभा सीट के प्रत्याशी के समर्थन में दो चुनावी सभाएं की. सीएम धामी ने द्वाराहाट और जागेश्वर विधान सभा में जनसमर्थन जुटाया. सीएम धामी दोपहर में जागेश्वर विधान सभा के दन्या क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने जन सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. इससे पहले सीएम धामी ने रोड शो भी किया.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जागेश्वर विधानसभा के दन्या में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और उसके प्रत्याशी अजय टम्टा के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने कहा इस लोक सभा चुनाव में कहीं भी कोई मुकाबला दिखाई नहीं दे रहा है. पूरा माहौल एक तरफ बना हुआ है. लोगों में भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को लेकर काफी उत्साह है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी मोदी ने जो दस सालों में देश के लिए काम किया है अपने जीवन का एक एक पल व एक एक क्षण लगाया है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्राी मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. हमेशा उनके हृदय में उत्तराखंड बसता है, इसलिए उत्तराखंड के लोग भी प्रदेश की पांचों सीटें यहां से जिताकर भेजेंगे.
जनसभा में सीएम धामी ने इंडिया गठबंधन पर भी हमला बोला. सीएम धामी ने कहा इंडिया गठबंधन पूरी तरह से फ्लॉप साबित होगा. सीएम धामी ने कहा इंडिया गठबंधन परिवारवादी है, उन्हें पता है कि सरकार में नहीं आना है इसलिए वह सरकार बनाने के लिए गठबंधन कर रहे है. उन्होंने कहा जनता जानती है कि ऐसे गठबंधन का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा इन सभी को पता है कि चुनाव का परिणाम क्या आने वाला है, इसलिए उन्होंने पहले ही आत्मसमर्पण कर दिया है. जागेश्वर विधान सभा के दन्या में चुनावी जनसभा करने से पूर्व उन्होंने द्वाराहाट विधान सभा के द्वाराहाट में चुनावी जनसभा और रोड शो किया. लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की.