ETV Bharat / state

सीएम धामी ने नैनीताल-रुद्रपुर में किया प्रचार, रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे नगरा तराई - CM DHAMI ELECTION CAMPAIGN

सीएम पुष्कर सिंह धामी इन दिनों बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जोर-शोर से चुनावी प्रचार कर रहे हैं. बीते दिन उन्होंने नैनीताल में जनसभा की.

CM DHAMI ELECTION CAMPAIGN
चुनावी प्रचार में सीएम धामी (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 1:38 PM IST

खटीमा: उत्तराखंड निकाय चुनाव के प्रचार धुआंधार हो रहा है. सीएम धामी प्रदेश के अलग अलग जिलों में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जोरदार तरीके से कैंपेन कर रहे हैं. गुरुवार की देर शाम सीएम धामी खटीमा अपने निजी आवास पहुंचे. यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया और फिर सुबह गढ़वाल में चुनावी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खटीमा के बीजेपी कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता से भी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोहिया में मुलाकात की. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधी जानकारियां ली. सीएम धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी व रुद्रपुर में मेयर प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कार्यक्रम किया था जिसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अचानक खटीमा पहुंच गए.

नैनीताल में जनसभा के दौरान सीएम धामी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बादल छंटेगा कोहरा हटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं काम कर रही हैं. सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर बहुत बड़ा अवसर है. सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य, पर्यटन सभी क्षेत्रों में कार्य किया है.

प्रदेश में सख्त भू कानून लागू करने की तैयारी: सीएम धामी ने कहा सरकार उत्तराखंड में जल्द ही सख्त भू कानून लागू करने जा रही है. सीएम धामी ने जनसभा के दौरान कहा कि प्रदेश में जमीन खरीदने वाले बाहरी लोगों की हम गहनता से जांच कर रहे हैं. अगर कोई भी, कहीं पर भी नियमों की अनदेखी करेगा तो उसे सील किया जाएगा. ऐसे 750 मामलों का उन्होंने जिक्र किया.

वहीं अपने निजी आवास नगरा तराई में रात्रि विश्राम करने के उपरांत सीएम ने सुबह सीएम कैंप कार्यालय लोहियाहेड में बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की. साथ ही चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

एक हफ्ते के भीतर सीएम का खटीमा दौरे पर पहुंचना कहीं ना कहीं अपने गृह क्षेत्र की नगर पालिका सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों को विजय दिलाने के रूप में देखा जा रहा है. खटीमा के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी गढ़वाल में चुनावी रैली के लिए रवाना हुए हैं. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को सीएम धामी एक बार फिर खटीमा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने के लिए पहुंचेंगे. जिसकी चर्चाएं अभी से हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- हल्द्वानी निकाय चुनाव प्रचार में उतरे दिग्गज, सीएम धामी ने किया रोड शो, जनता से की खास अपील

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस का प्रत्याशी जीता तो भी नहीं करेगा जनता का काम' जानें नैनीताल में क्यों बोले सीएम धामी

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव की लड़ाई लैंड जिहाद पर आई, नैनीताल में डेमोग्राफी चेंज पर क्या बोले सीएम धामी? पढ़ें

खटीमा: उत्तराखंड निकाय चुनाव के प्रचार धुआंधार हो रहा है. सीएम धामी प्रदेश के अलग अलग जिलों में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जोरदार तरीके से कैंपेन कर रहे हैं. गुरुवार की देर शाम सीएम धामी खटीमा अपने निजी आवास पहुंचे. यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया और फिर सुबह गढ़वाल में चुनावी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खटीमा के बीजेपी कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता से भी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोहिया में मुलाकात की. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधी जानकारियां ली. सीएम धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी व रुद्रपुर में मेयर प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कार्यक्रम किया था जिसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अचानक खटीमा पहुंच गए.

नैनीताल में जनसभा के दौरान सीएम धामी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बादल छंटेगा कोहरा हटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं काम कर रही हैं. सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर बहुत बड़ा अवसर है. सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य, पर्यटन सभी क्षेत्रों में कार्य किया है.

प्रदेश में सख्त भू कानून लागू करने की तैयारी: सीएम धामी ने कहा सरकार उत्तराखंड में जल्द ही सख्त भू कानून लागू करने जा रही है. सीएम धामी ने जनसभा के दौरान कहा कि प्रदेश में जमीन खरीदने वाले बाहरी लोगों की हम गहनता से जांच कर रहे हैं. अगर कोई भी, कहीं पर भी नियमों की अनदेखी करेगा तो उसे सील किया जाएगा. ऐसे 750 मामलों का उन्होंने जिक्र किया.

वहीं अपने निजी आवास नगरा तराई में रात्रि विश्राम करने के उपरांत सीएम ने सुबह सीएम कैंप कार्यालय लोहियाहेड में बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की. साथ ही चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

एक हफ्ते के भीतर सीएम का खटीमा दौरे पर पहुंचना कहीं ना कहीं अपने गृह क्षेत्र की नगर पालिका सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों को विजय दिलाने के रूप में देखा जा रहा है. खटीमा के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी गढ़वाल में चुनावी रैली के लिए रवाना हुए हैं. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को सीएम धामी एक बार फिर खटीमा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने के लिए पहुंचेंगे. जिसकी चर्चाएं अभी से हो रही हैं.

ये भी पढ़ें- हल्द्वानी निकाय चुनाव प्रचार में उतरे दिग्गज, सीएम धामी ने किया रोड शो, जनता से की खास अपील

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस का प्रत्याशी जीता तो भी नहीं करेगा जनता का काम' जानें नैनीताल में क्यों बोले सीएम धामी

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव की लड़ाई लैंड जिहाद पर आई, नैनीताल में डेमोग्राफी चेंज पर क्या बोले सीएम धामी? पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.