खटीमा: उत्तराखंड निकाय चुनाव के प्रचार धुआंधार हो रहा है. सीएम धामी प्रदेश के अलग अलग जिलों में पहुंचकर बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जोरदार तरीके से कैंपेन कर रहे हैं. गुरुवार की देर शाम सीएम धामी खटीमा अपने निजी आवास पहुंचे. यहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया और फिर सुबह गढ़वाल में चुनावी कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खटीमा के बीजेपी कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता से भी मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय लोहिया में मुलाकात की. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं से चुनाव संबंधी जानकारियां ली. सीएम धामी ने गुरुवार को हल्द्वानी व रुद्रपुर में मेयर प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो कार्यक्रम किया था जिसके बाद देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर धामी अचानक खटीमा पहुंच गए.
LIVE: भवाली एवं नैनीताल से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधन
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 16, 2025
https://t.co/vNtz9OQ23S
नैनीताल में जनसभा के दौरान सीएम धामी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बादल छंटेगा कोहरा हटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के पौराणिक मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए करोड़ों रुपये की योजनाएं काम कर रही हैं. सीएम धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर बहुत बड़ा अवसर है. सीएम धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने स्वास्थ्य, पर्यटन सभी क्षेत्रों में कार्य किया है.
देवतुल्य जनता के जोश, उत्साह और समर्थन को देखकर यह साफ है कि आगामी 23 जनवरी को नैनीताल क्षेत्र में प्रचंड बहुमत के साथ कमल खिलने जा रहा है। pic.twitter.com/gRrFcRJYf3
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 16, 2025
प्रदेश में सख्त भू कानून लागू करने की तैयारी: सीएम धामी ने कहा सरकार उत्तराखंड में जल्द ही सख्त भू कानून लागू करने जा रही है. सीएम धामी ने जनसभा के दौरान कहा कि प्रदेश में जमीन खरीदने वाले बाहरी लोगों की हम गहनता से जांच कर रहे हैं. अगर कोई भी, कहीं पर भी नियमों की अनदेखी करेगा तो उसे सील किया जाएगा. ऐसे 750 मामलों का उन्होंने जिक्र किया.
वहीं अपने निजी आवास नगरा तराई में रात्रि विश्राम करने के उपरांत सीएम ने सुबह सीएम कैंप कार्यालय लोहियाहेड में बीजेपी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की. साथ ही चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
प्रदेश में सुख, शांति और सुशासन को हमारी सरकार समर्पित होकर कार्य कर रही है। शीघ्र ही प्रदेश में सख्त भू कानून लागू किया जाएगा। pic.twitter.com/M73nKdTh3f
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 16, 2025
एक हफ्ते के भीतर सीएम का खटीमा दौरे पर पहुंचना कहीं ना कहीं अपने गृह क्षेत्र की नगर पालिका सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों को विजय दिलाने के रूप में देखा जा रहा है. खटीमा के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी गढ़वाल में चुनावी रैली के लिए रवाना हुए हैं. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को सीएम धामी एक बार फिर खटीमा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने के लिए पहुंचेंगे. जिसकी चर्चाएं अभी से हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- हल्द्वानी निकाय चुनाव प्रचार में उतरे दिग्गज, सीएम धामी ने किया रोड शो, जनता से की खास अपील
ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस का प्रत्याशी जीता तो भी नहीं करेगा जनता का काम' जानें नैनीताल में क्यों बोले सीएम धामी
ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव की लड़ाई लैंड जिहाद पर आई, नैनीताल में डेमोग्राफी चेंज पर क्या बोले सीएम धामी? पढ़ें