गैरसैंण: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को गैरसैंण स्थित सारकोट में लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हवलदार बसुदेव सिंह के पैतृक गांव सारकोट पहुंचे. इस दौरान सीएम धामी ने शहीद के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भी शहीद के परिजनों से मुलाकात की.
लेह-लद्दाख में माँ भारती की सेवा करते हुए शहीद हुए हवलदार बसुदेव सिंह के आवास (सारकोट, गैरसैंण) पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 22, 2024
राष्ट्र रक्षा हेतु दिया गया आपका बलिदान हम सभी को देश सेवा के प्रति सदैव प्रेरित करता रहेगा। pic.twitter.com/eAVDLqGILH
सीएम धामी ने दिया मदद का भरोसा: इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा हवलदार बसुदेव सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. जिसके लिये पूरा देश उनका ऋणी रहेगा. मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है. उन्होंने शहीद हवलदार के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
लद्दाख में भारत माता की सेवा के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले उत्तराखंड के वीर सपूत, हवलदार श्री बसुदेव सिंह परोडा जी के गैरसैंण के सारकोट स्थित आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा परिवारजनों को ढांढस बंधाया व राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।… pic.twitter.com/vEpjxFncMB
— Ganesh Joshi (@ganeshjoshibjp) August 22, 2024
सड़क के साथ ही सरकारी नौकरी का आश्वासन: सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने भराड़ीसैंण विधानसभा से सारकोट जाने वाली सड़क का नाम शहीद बसुदेव सिंह के नाम पर रखने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. साथ ही शहीद की पत्नी को भी सरकारी नौकरी देने की भी बात कही. इस दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्रीय समस्याओं के संबंध में मंत्री गणेश जोशी को ज्ञापन भी सौंपा.
देवभूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत शहीद बसुदेव सिंह जी को शत्-शत् नमन.. pic.twitter.com/enQBhzPGiG
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 22, 2024
बता दें 16 अगस्त को सारकोट निवासी 30 वर्षीय हवलदार बसुदेव सिंह परोडा लद्दाख क्षेत्र के लेह में तैनात थे. इस दौरान एक महत्वपूर्ण एक्सरसाईज क्लोजिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में गिरे शेल्टर की चपेट में आने से बसुदेव शहीद हो गये थे. घटना में एक जेसीओ ओर दो जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गये थे.