चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी झूठ की राजनीति करती है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलकर लोगों को धोखा देते हैं. देश में महंगाई, बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में बात नहीं करते हैं. भाजपा जुमलेबाजी वालों की सरकार है, उन्हें वोट मांगने का अधिकार नहीं है. ये बातें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहीं. शनिवार को चक्रधरपुर के बुढ़ीगोड़ा मैदान में सिंहभूम सीट से लोकसभा प्रत्याशी जोबा मांझी के पक्ष में चुनावी सभा को वे संबोधित कर रहे थे.
चक्रधरपुर के बुढ़ीगोड़ा मैदान में आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. चक्रधरपुर, बंदगांव प्रखंड के विभिन्न गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीणों इस सभा में शामिल हुए. जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना लागू कर झारखंड के सभी वृद्धों को पेंशन दिया, जब केंद्र सरकार ने आवास योजना का पैसा देना बंद कर दिया तो राज्य सरकार ने आबुआ आवास योजना का लाभ देकर तीन कमरों का पक्का मकान प्रदान किया.
सीएम चंपाई सोरेन ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री में दी जा रही है. हम जो कहते हैं अपना वायदा पूरा करते हैं. केंद्र सरकार मानकी मुंडा व्यवस्था को खत्म कर देना चाहती है. हम मानकी मुंडा के बैठने के लिए भवन का निर्माण कराएंगे. मानकी मुंडा छात्रवृत्ति योजना प्रारंभ की जा रही है.
केंद्र सरकार द्वारा वन अधिनियम को शिथिल किया जा रहा है. हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग दिल्ली तक हो रही है लेकिन केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही. सरना धर्मकोड को लागू नहीं किया जा रहा है. इस लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित कर सरकार बनाना है. सीएम चंपाई सोरेन ने सिंहभूम लोकसभा सीट से प्रत्याशी जोबा माझी को भारी मतों से जीत दिलाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने स्थानीय भाषा में भी संबोधित किया.
यह लोकसभा चुनाव हमारी अस्तित्व की लड़ाई है- जोबा मांझी
बुढीगोड़ा मैदान में इंडिया गठबंधन से जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव हमारी अस्तित्व की लड़ाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित किया लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि कोल्हान के लिए कौन से विकास कार्य किए गए. ईचा खरकई डैम के विस्थापितों के बारे में प्रधानमंत्री ने कुछ भी बात नहीं की. हमारे नेता हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया गया. इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को जीत दिलाकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जनता मजबूत करें.
इसे भी पढ़ें- संविधान को बचाना है तो भाजपा की तानाशाही सरकार को रोकना होगा : सीएम चंपाई सोरेन - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर लोकसभा सीट पर गहागहमी तेज, 150 सीट पर सिमटेगी भाजपा- सीएम चंपाई सोरेन - Lok Sabha election 2024