रांची: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन इन दिनों अपनी सरकार के कामकाज की समीक्षा करने में जुटे हैं. दो दिवसीय इस समीक्षा बैठक के अंतिम दिन पहले सत्र में मुख्यमंत्री ने एक साथ कई विभागों के कामकाज की समीक्षा की.
रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित इस बैठक में मंत्री मिथिलेश ठाकुर, दीपक बिरुवा, हफिजुल हसन के अलावा राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते सहित कई आला अधिकारी मौजूद थे. प्रोजेक्ट भवन में चल रही इस मैराथन बैठक में भोजनावकाश से पहले ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, खान भूतत्व, पेयजल स्वच्छता, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद युवा, बाल विकास सामाजिक सुरक्षा विभागों का समीक्षा हुई.
लंबित म्यूटेशन को लेकर सीएम का स्पष्ट निर्देश, 90 दिन से अधिक लंबित होने पर होगी कार्रवाई
राज्य में बड़ी संख्या में लंबित म्यूटेशन होने पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को तय सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया है. समीक्षा के दौरान हजारीबाग, रांची, गिरिडीह और पलामू के कई अंचलों में म्यूटेशन के मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया काफी खराब होने पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि इन जिलों के खराब परफॉर्म करने वाले अंचलों को चिन्हित कर वहां के अंचल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव भेजें.
सीएम ने सभी डीसी को निर्देश देते हुए कहा है कि 90 दिनों से ज्यादा समय से लंबित म्यूटेशन के मामले होने पर अंचल कर्मियों को शो कॉज जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित करें. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने गलत तरीके से जमीन की खरीद बिक्री के मामले को गंभीर बताते हुए इसपर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश दिया है.
समीक्षा बैठक के दौरान डीएमएफटी फंड के तहत पाकुड़, गढ़वा, चतरा, रामगढ़ शहीद कई जिला में राशि कम खर्च होने पर बैठक में इन जिलों को आवश्यक निर्देश दिए गए. शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष कम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस को लेकर रिपोर्ट पेश किया गया, जिसमें शिक्षकों की कमी की जानकारी दी गई.
समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सीएम स्कूल आफ एक्सीलेंस में रेगुलर टीचर की नियुक्ति करने के साथ-साथ इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. राज्य में अबुआ आवास योजना के तहत बन रहे आवास की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहला चरण का कार्य जिनका संतोषजनक है तो उन्हें दूसरी किस्त की राशि जारी करें.
ये भी पढ़ें:
अपराध नियंत्रण को लेकर सीएम का स्पष्ट निर्देश, हर हाल में अपराधियों पर लगे लगाम - Review meeting