जमशेदपुरः झारखंड में भाजपा का खाता नहीं खुलेगा, 400 का नारा फेल होगा और डेढ़ सौ सीटों पर भाजपा सिमट जाएगी. ये कहना है मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का. सीएम ये बातें जमशेदपुर में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में कहीं. यहां मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने चुनाव में जीत के लिए कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाया.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनैतिक दलों ने चुनावी मैदान में जीत हासिल करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वहीं झारखंड में एनडीए और INDIA गठबंधन अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए कमर कस ली है. जमशेदपुर लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा ने समीर मोहंती को प्रत्याशी बनाया है. इसको लेकर प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए रविवार को सिद्धगोड़ा टाउन हॉल में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जेएमएम जिला समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, विधायक मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, विधायक सह प्रत्याशी समीर मोहंती, रामदास सोरेन, ईचागढ़ विधायक सविता महतो और पार्टी के वरीय नेता शामिल हुए. इसके साथ ही जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे.
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से पार्टी के सभी नेताओं ने बूथ कमेटी को मजबूती देने के साथ साथ जिम्मेदारी पूर्वक काम करने की बात कही. पार्टी नेताओं ने कहा कि पिछले चुनाव में बूथ पर लापरवाही बरतने वाले को चिन्हित कर उन्हें बदला जाए. 1887 बूथ के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने पर सहमति बनी. वहीं झामुमो नेताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी सरकार जनता को गुमराह किया है, देश में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है. ऐसे में इंडिया गठबंधन ही देश का बेहतर विकास कर सकता है.
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में जिस तरह जमशेदपुर लोकसभा की सभी 6 विधानसभा से भाजपा को उखाड़ फेंका है. उसी तरह इस लोकसभा चुनाव में भी समीर मोहंती की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लें. सीएम चंपाई सोरेन के कहा कि आगामी 3 मई को समीर मोहंती नामांकन करेंगे. एक माह में सभी कार्यकर्ता और नेता कड़ी मेहनत कर अपने प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे. आज पार्टी में कार्यकर्ताओं की भीड़ है, ऐसे में जहां कमी है उसे दूर कर आगे काम करें.
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि जेएमएम के एक बूथ का एक ही प्रभारी रहेगा, प्रत्येक बूथ में 25 महिला और 25 पुरुष की कमेटी बनायी जाएगी. उन्होंने कहा कि 10 साल में झारखंड के भाजपा सांसदों ने किसान मजदूर के लिए कोई काम नहीं किया. देश में भाजपा ने महंगाई को चरम सीमा पर पहुंचा दिया और सिर्फ गांधी परिवार पर आरोप लगाया है. भाजपा ने आदिवासी, दलित, पिछड़ों को दबाया है और सिर्फ पूंजीपतियों के लिए केंद्र सरकार ने काम किया है. देश के प्रधानमंत्री सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं.
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी होंगे समीर मोहंती, विद्युत वरण महतो से होगी टक्कर - JMM Jamshedpur candidate
इसे भी पढ़ें- जानिए कौन है, झारखंड का एक जिला वाला इकलौता लोकसभा क्षेत्र - Lok Sabha Election 2024