जमशेदपुरः झामुमो के जमशेदपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी समीर मोहंती ने शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माझी और विधायक रामदास मौजूद थे. मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई ने कहा कि केंद्र की सरकार झूठ की सरकार है. इस बार जनता सबक सिखाएगी और लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का परचम लहराएगा.
नामांकन से पूर्व जनसभा में नेताओं ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
नामांकन से पूर्व साकची क्षेत्र स्थित बोधि मैदान में एक सभा आयोजित की गई. सभा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, राज्यसभा सांसद महुआ माझी, विधायक मंगल कालिंदी रामदास सोरेन, संजीव सरदार और बहरागोड़ा विधायक सह जेएमएम प्रत्याशी समीर मोहंती मौजूद रहे. सभा में हजारों की संख्या में इंडिया गठबंधन में शामिल दलों के कार्यकता मौजूद थे. मंच से इंडिया गठबंधन के नेताओं ने वर्तमान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.
10 सालों तक केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को किया गुमराह
नेताओं ने कहा की देश की जनता को बांटने का काम भाजपा कर रही है. धर्म के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाया जा रहा है, जबकि देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है. सरकार ने जो वादे किए थे, उसे पूरा नहीं किया, जबकि 2014 से अब तक 10 साल देश की जनता को गुमराह किया गया है.
देशभर में इंडिया गठबंधन की लहर-चंपाई सोरेन
सभा के दौरान प्रत्याशी समीर मोहंती को जीत दिलाने का संकल्प लिया गया. मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि इंडिया गठबंधन की लहर देशभर में है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार सत्ता परिवर्तन होगा. सीएम ने कहा कि झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटें इंडिया गठबंधन की झोली में जाएगी.
केंद्र सरकार जुमलेबाजी में माहिर, पीएम के दौरे नहीं पड़ेगा कोई फर्कः सीएम
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार झूठी और जुमलेबाजी वाली सरकार है. 2014 में जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया है. देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है. एक सवाल के जबाव में सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के झारखंड दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें-