ETV Bharat / state

चतरा में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेनः केएन त्रिपाठी के नामांकन में हुए शामिल, कहा- ये संविधान की रक्षा करने की लड़ाई है - Lok Sabha Election 2024

CM Champai Soren in Chatra. चतरा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने नामांकन किया. उनके नामांनक में सीएम चंपाई सोरेन सोरेन समेत गठबंधन के आला नेता शामिल हुए. सभी ने इंडिया गठबंधन की जीता का दावा करते हुए कहा कि ये लोकसभा चुनाव लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है.

CM Champai Soren attended nomination of INDIA Alliance candidate KN Tripathi from Chatra
चतरा में सीएम चंपाई सोरेन इंडिया गठबंधन प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के नामांकन में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 10:37 PM IST

कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने किया जीत का दावा

चतरा: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन चतरा में प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के नामांकन में शामिल हुए. उनके साथ वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे. नामांकन से बाद चतरा कॉलेज में मैदान जनसभा का आयोजन किया.

चतरा कॉलेज में मैदान सभा को संबोधित करते इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. सभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से भरा पड़ा है, इसे सोने की चिड़िया बोली जाती है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा का यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा करने की लड़ाई है, भाजपा की तानाशाही सरकार को रोकना है.

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा भाजपा कहती है कि अच्छे दिन आएंगे, दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने की बात कही, एक को भी नौकरी नहीं दी. लोगों के खाते में 15-15 लाख देने की बात कही थी पर पर 15 रुपया भी नहीं दिया. सीएम ने कहा कि केंद्र की सरकार ने 5 हजार प्राइमरी स्कूल को बंद कर दिया ताकि गरीब का बेटा नहीं पढ़ सके. लेकिन हम सभी बंद स्कूलों को खोलेंगे. भाजपा की सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया.

सीएम चंपाई सोरेन ने झारखंड सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हरेक परिवार को झारखंड की सरकार वृद्धा पेंशन देने का कार्य किया. इसके साथ ही सीएम ने इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के लिए चतरा लोकसभा क्षेत्र की जनता से वोट मांगा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने किया नामांकन, अपार समर्थन का किया दावा - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा का दामन छोड़ डॉ उषा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गिरिडीह लोकसभा सीट से किया नामांकन - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रीः झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित- गजेंद्र सिंह शेखावत - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने किया जीत का दावा

चतरा: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन चतरा में प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के नामांकन में शामिल हुए. उनके साथ वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे. नामांकन से बाद चतरा कॉलेज में मैदान जनसभा का आयोजन किया.

चतरा कॉलेज में मैदान सभा को संबोधित करते इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. सभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से भरा पड़ा है, इसे सोने की चिड़िया बोली जाती है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा का यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा करने की लड़ाई है, भाजपा की तानाशाही सरकार को रोकना है.

सीएम चंपाई सोरेन ने कहा भाजपा कहती है कि अच्छे दिन आएंगे, दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने की बात कही, एक को भी नौकरी नहीं दी. लोगों के खाते में 15-15 लाख देने की बात कही थी पर पर 15 रुपया भी नहीं दिया. सीएम ने कहा कि केंद्र की सरकार ने 5 हजार प्राइमरी स्कूल को बंद कर दिया ताकि गरीब का बेटा नहीं पढ़ सके. लेकिन हम सभी बंद स्कूलों को खोलेंगे. भाजपा की सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया.

सीएम चंपाई सोरेन ने झारखंड सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हरेक परिवार को झारखंड की सरकार वृद्धा पेंशन देने का कार्य किया. इसके साथ ही सीएम ने इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के लिए चतरा लोकसभा क्षेत्र की जनता से वोट मांगा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने किया नामांकन, अपार समर्थन का किया दावा - lok sabha election 2024

इसे भी पढ़े- लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा का दामन छोड़ डॉ उषा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गिरिडीह लोकसभा सीट से किया नामांकन - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्रीः झारखंड की 14 लोकसभा सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित- गजेंद्र सिंह शेखावत - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.