चतरा: मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन चतरा में प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के नामांकन में शामिल हुए. उनके साथ वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, श्रम मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे. नामांकन से बाद चतरा कॉलेज में मैदान जनसभा का आयोजन किया.
चतरा कॉलेज में मैदान सभा को संबोधित करते इंडिया गठबंधन के नेताओं ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किया. सभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से भरा पड़ा है, इसे सोने की चिड़िया बोली जाती है. उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि लोकसभा का यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने और संविधान की रक्षा करने की लड़ाई है, भाजपा की तानाशाही सरकार को रोकना है.
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा भाजपा कहती है कि अच्छे दिन आएंगे, दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने की बात कही, एक को भी नौकरी नहीं दी. लोगों के खाते में 15-15 लाख देने की बात कही थी पर पर 15 रुपया भी नहीं दिया. सीएम ने कहा कि केंद्र की सरकार ने 5 हजार प्राइमरी स्कूल को बंद कर दिया ताकि गरीब का बेटा नहीं पढ़ सके. लेकिन हम सभी बंद स्कूलों को खोलेंगे. भाजपा की सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत 400 से बढ़ाकर 1100 कर दिया.
सीएम चंपाई सोरेन ने झारखंड सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में हरेक परिवार को झारखंड की सरकार वृद्धा पेंशन देने का कार्य किया. इसके साथ ही सीएम ने इंडिया गठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के लिए चतरा लोकसभा क्षेत्र की जनता से वोट मांगा.
इसे भी पढ़ें- धनबाद लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने किया नामांकन, अपार समर्थन का किया दावा - lok sabha election 2024