गोड्डाः जिला में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने सोमवार को नामांकन किया. पर्चा दाखिल करने के बाद मेला मैदान में चुनावी सभा आयोजित की गयी. जिसमें इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये जुमलों की सरकार कभी 15 लाख हर खाते में तो कभी दो करोड़ हर साल रोजगार तो कभी महंगाई को सिलिंडर लेकर नाचने वाली ये भाजपा झूठों की सरकार है. ये सरकार कभी जोड़ने की नहीं सिर्फ बांटने की बात करती है, कभी शिक्षा की बात नहीं करती, ओबीसी आरक्षण को बढ़ाने की बात नहीं करती, ये आरक्षण खत्म करना चाहती है, संविधान को खत्म करने के लिए इन्हें 400 सीट चाहिए, जो कभी पूरा नहीं होगा.
वहीं झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कि यहां आई भीड़ यह बता रही है कि झारखंड की सभी सीट पर हम जीत रहे हैं. आज झारखंड में जिन चार सीटों पर चुनाव हुए वहां की रिपोर्ट है कि उनके पास ये सीटें आ रही हैं.
सांसद विजय हांसदा ने कहा कि हेमंत सोरेन ने हारना नहीं लड़ना स्वीकार किया. आज वो जेल से लड़ सकते तो हम बाहर होकर क्यों नहीं लड़ सकते हैं. राज्य की सभी 14 सीट जीतकर दिल्ली में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे और हेमंत सोरेन को बाहर लाएंगे.
इस सभा को पूर्व सांसद बिहार प्रभारी फुरकान अंसारी की बेटी शबाना खातून और कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव दीपिका पांडेय सिंह ने संबोधित करते कहा कि हम उस चींटी की तरह हैं जो भले ही तीन बार फिसले हैं. लेकिन आरएसएस की सोच वाली सरकार को इस बार उखाड़ फेंकने की ताकत रखते हैं.
वहीं मंच से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव कहा कि इस बार कोई बाहरी नहीं बल्कि झारखंडी और गोड्डा का बेटा क्षेत्र का सांसद होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बस आप हमें आशीर्वाद दें हम दूबे जी नहीं जो कहते हैं जनता के बीच नहीं जाऊंगा, हम भगवान के पास जाएंगे.