रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक जून को दिल्ली में इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक बुलाई है. लोकसभा आम चुनाव 2024 के चार जून को होनेवाली मतगणना से ठीक पहले इंडिया ब्लॉक की बैठक में कई दलों के नेता शामिल होंगे. इस बैठक को बेहद अहम मानते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सीएम चंपाई सोरेन और पार्टी की स्टार प्रचारक सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी बैठक में शिरकत करेंगी. यह जानकारी झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने दी है.
मनोज पांडेय ने बताया कि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या भी दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की बैठक में शिरकत करेंगे. झामुमो के नेता ने दावा करते हुए कहा कि अब चार जून के बाद केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बननी तय है. ऐसे में आगे की रणनीति बनाने की दिशा में यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है.
इधर, दिल्ली में होनेवाली इंडिया ब्लॉक की बैठक को बेनतीजा समाप्त हो जाने की उम्मीद जताते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि अपने निर्माण के समय से ही अंतर्द्वद्व और अंतर्कलह में रहने वाले इंडिया ब्लॉक से देश और राज्य की जनता को कोई उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि कल्पना सोरेन का उस बैठक में शामिल होने या नहीं होने का कोई फैक्टर नहीं है. क्योंकि वह वहीं कर रही हैं जो कांग्रेस के नेता उनसे करवा रहे हैं.
झामुमो ने केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का किया दावा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा एक जून को इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक बुलाए जाने को एक सुलझा हुआ फैसला करार देते हुए झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि आने वाला वक्त हमारा है . आपसी एकजुटता बनाए रखने और चार जून के बाद की रणनीति बनाने की दिशा में कल की बैठक महत्वपूर्ण होगी. मनोज पांडेय ने दावा करते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड की पांच लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. साथ ही राज्य की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा करते हुए झामुमो नेता ने कहा कि कुछ सीटों ओर नजदीकी लड़ाई के बावजूद सभी लोकसभा सीट राज्य में इंडिया ब्लॉक के खाने में आएगी.
पति के जेल जाने से व्यग्र हैं कल्पना सोरेन, कांग्रेस अपने हिसाब से कर रही है गाइड-भाजपा
दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की कल होनेवाली अहम बैठक में कल्पना सोरेन के शामिल होने पर झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि पति के जेल चले जाने की वजह से उनकी व्यग्रता समझी जा सकती है. पति जेल में हैं, उनकी सरकार के नंबर 02 के मंत्री जेल में हैं, दो -दो और मंत्रियों पर एजेंसी की जांच की तलवार लटक रही है. ऐसे में कल्पना सोरेन की व्यग्रता को समझा जा सकता है. भाजपा नेता ने कहा कि हमें डर इस बात की है कि कहीं कांग्रेस सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन का भी वही हाल न करा दें जो पूर्व में उन्होंने मधु कोड़ा के साथ किया था.
ये भी पढ़ें-