ETV Bharat / state

इंडिया ब्लॉक की बैठक में भाग लेने रांची से सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन दिल्ली रवाना, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई है बैठक - INDIA Block Meeting In Delhi

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 5, 2024, 3:28 PM IST

CM Champai Soren and Kalpana Soren. इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन और झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन दिल्ली रवाना हो गई हैं. इस दौरान सीएम ने कहा कि दिल्ली में आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.

INDIA Block Meeting In Delhi
सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन (फोटो-ईटीवी भारत)

रांची: लोकसभा आम चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज शाम दिल्ली स्थित अपने आवास पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और और गांडेय विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. दिल्ली की बैठक में शामिल होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं कल्पना सोरेन ने मीडिया के सवालों का जवाब देने की जगह सबको लोकसभा चुनाव संपन्न होने की बधाई दी. वहीं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि देश की जनता ने किसी को बहुमत नहीं दिया है.

दिल्ली रवाना होने से पूर्व रांची एयरपोर्ट पर बयान देते सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य में इंडिया ब्लॉक का प्रदर्शन रहा बढ़िया- चंपाई सोरेन

इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में इंडिया ने पांच लोकसभा सीट जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सहयोगी दलों के साथ बैठक जरूरी हो जाती है.

जनता ने किसी भी दल को नहीं दिया बहुमत-चंपाई सोरेन

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची में मीडियाकर्मियों के इस सवाल पर कि क्या केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने की भी संभावना है? मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपाई सोरेन ने कहा कि यह तो सही बात है कि देश की जनता ने किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं दिया है. अब आगे क्या होगा, कौन सी रणनीति पर इंडिया ब्लॉक आगे बढ़ेगा इसके लिए ही आज शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई है. जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत होगी.

गांडेय और पांच लोकसभा सीटें जीतने की खुशी दिखी कल्पना सोरेन के चेहरे पर

वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद कल्पना सोरेन की यह पहली दिल्ली यात्रा है. आज एयरपोर्ट पर भले ही मीडियाकर्मियों के सवालों का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान स्टार प्रचारक के रूप में की गई मेहनत के बाद पांच लोकसभा सीटें महागठबंधन के खाते में आने की खुशी और सुकून उनके चेहरे पर दिख रहा था.

ये भी पढ़ें-

कल्पना सोरेन ने अन्नपूर्णा देवी और जोबा मांझी को दी बधाई, कहा-आप दोनों से आस- बनेंगी झारखंड की आधी आबादी की सशक्त आवाज - Kalpana Soren Congratulated Annapurna Devi

गांडेय की जीत जनता की जीत है, सर्टिफिकेट लेने के बाद कहा- सबको कल्पना का जोहार - Gandey Assembly By Election

एसटी सीटों पर भाजपा को मिली करारी शिकस्त, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को मिली हार, गीता कोड़ा भी फेल - Lok Sabha Election Results

रांची: लोकसभा आम चुनाव 2024 के नतीजे आने के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज शाम दिल्ली स्थित अपने आवास पर इंडिया ब्लॉक के नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और और गांडेय विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल होंगी. दिल्ली की बैठक में शामिल होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं कल्पना सोरेन ने मीडिया के सवालों का जवाब देने की जगह सबको लोकसभा चुनाव संपन्न होने की बधाई दी. वहीं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि देश की जनता ने किसी को बहुमत नहीं दिया है.

दिल्ली रवाना होने से पूर्व रांची एयरपोर्ट पर बयान देते सीएम चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राज्य में इंडिया ब्लॉक का प्रदर्शन रहा बढ़िया- चंपाई सोरेन

इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में इंडिया ने पांच लोकसभा सीट जीतकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सहयोगी दलों के साथ बैठक जरूरी हो जाती है.

जनता ने किसी भी दल को नहीं दिया बहुमत-चंपाई सोरेन

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची में मीडियाकर्मियों के इस सवाल पर कि क्या केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने की भी संभावना है? मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपाई सोरेन ने कहा कि यह तो सही बात है कि देश की जनता ने किसी भी एक पार्टी को बहुमत नहीं दिया है. अब आगे क्या होगा, कौन सी रणनीति पर इंडिया ब्लॉक आगे बढ़ेगा इसके लिए ही आज शाम कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई है. जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत होगी.

गांडेय और पांच लोकसभा सीटें जीतने की खुशी दिखी कल्पना सोरेन के चेहरे पर

वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद कल्पना सोरेन की यह पहली दिल्ली यात्रा है. आज एयरपोर्ट पर भले ही मीडियाकर्मियों के सवालों का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान स्टार प्रचारक के रूप में की गई मेहनत के बाद पांच लोकसभा सीटें महागठबंधन के खाते में आने की खुशी और सुकून उनके चेहरे पर दिख रहा था.

ये भी पढ़ें-

कल्पना सोरेन ने अन्नपूर्णा देवी और जोबा मांझी को दी बधाई, कहा-आप दोनों से आस- बनेंगी झारखंड की आधी आबादी की सशक्त आवाज - Kalpana Soren Congratulated Annapurna Devi

गांडेय की जीत जनता की जीत है, सर्टिफिकेट लेने के बाद कहा- सबको कल्पना का जोहार - Gandey Assembly By Election

एसटी सीटों पर भाजपा को मिली करारी शिकस्त, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सोरेन परिवार की बहू सीता सोरेन को मिली हार, गीता कोड़ा भी फेल - Lok Sabha Election Results

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.