दुमकाः उपराजधानी दुमका की जनता ने हमेशा साथ दिया है, आप इस बार भी आशीर्वाद दें. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जेएमएम नेता कल्पना सोरेन ने ये बातें कहीं. वहीं सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि जुमलेबाज भाजपा नेताओं वोट मांगने का हक नहीं. जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के लिए प्रचार करते हुए पार्टी के नेताओं ने जनता को संबोधित किया.
शुक्रवार को दुमका लोकसभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने नामांकन किया. इस मौके पर शहर के आउटडोर स्टेडियम में आमसभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत कई नेताओं ने शिरकत की. सभी नेताओं ने एक सुर में कहा कि केंद्र में जो भाजपा सरकार है, वह हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है, महंगाई बेरोजगारी से जनता त्रस्त है.
उन्होंने आगे कहा कि इसको ध्यान में रखते हुए आप I.N.D.I.A. गठबंधन से जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में मतदान करें. उन्होंने कहा कि आज हेमंत सोरेन को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया है. यह सब राज्य की जनता देख रही है. इसका जवाब इस लोकसभा चुनाव में अपने वोट के माध्यम से वह देने का काम करेगी और राज्य की सभी 14 सीटों पर I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्याशी विजयी होंगे. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि आप भाजपा से दूर रहे क्योंकि यह संविधान से छेड़छाड़ कर आरक्षण को समाप्त करना चाहती है.
दुमका की जनता ने हमेशा साथ दिया है- कल्पना सोरेन
पहली बार दुमका आईं कल्पना सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि दुमका की जनता ने सदा हमारा साथ दिया है. आज शिबू सोरेन को यहीं की जनता ने लगातार सांसद बनाया, वे यहां के लोगों के दिल में बसे हुए हैं. साथ ही कहा कि हेमंत सोरेन पहली बार दुमका से ही जीत कर विधायक बने थे. अब उनके छोटे भाई बसंत सोरेन भी यहीं से विधायक हैं. हम यहां की जनता से एक बार फिर साथ मांगते हैं, आप हमें आशीर्वाद दें और दुमका लोकसभा सीट पर चाचा नलिन खड़े हैं, उन्हें भारी मतों से जीताकर हमें दुमका सीट वापस लेनी है.
भारतीय जनता पार्टी करती है जुमलेबाजी- सीएम चंपाई सोरेन
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी को लोगों से वोट मांगने का अधिकार नहीं है क्योंकि इसका काम जुमलेबाजी करना है, ये धरातल पर काम नहीं करती. उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा झूठ बोलकर सत्ता में आ गई पर अपने वादों पर खरा नहीं उतरी. उन्होंने महंगाई कम करने, युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी पर महंगाई बढ़ती जा रही है, रोजगार का कोई ठिकाना नहीं है.
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार राज्यहित में कई ऐसे काम किए हैं जिससे जनता को काफी फायदा हुआ है. केंद्र सरकार के पीएम आवास के नाम पर लोगों पर छला जा रहा था लेकिन जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अबूआ आवास लाया, जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आप हमारे गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में वोट दें ताकि इस क्षेत्र का अधिक से अधिक विकास हो सके.
इसे भी पढ़ें- दुमका लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने किया नामांकन, मंत्री बसंत सोरेन रहे मौजूद - lok sabha election 2024
इसे भी पढ़ें- कल्पना सोरेन का तूफानी जनसंपर्क अभियान, जनता से कहा- तानाशाही ताकत को दें वोट की चोट - Kalpana Soren election campaign