ETV Bharat / state

एक्शन में सीएम! अचानक सचिवालय पहुंचकर भजनलाल ने दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण, मची हड़कंप - CM Bhajanlal Inspect secretariat - CM BHAJANLAL INSPECT SECRETARIAT

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सचिवालय में औचक निरीक्षण किया. सुबह करीब 10 बजे सीएम भजनलाल शर्मा अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय से रवाना होकर सचिवालय की मेन बिल्डिंग में कई उच्च अधिकारियों के दफ्तरों का निरीक्षण किया.

दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण
दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Sep 3, 2024, 12:02 PM IST

जयपुर. भजनलाल सरकार में अब तक तो कर्मचारी और अधिकारियों के औचक निरीक्षण संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी सहित मुख्य सचिव कर रहे थे, लेकिन अब यह औचक निरीक्षण का जिम्मा स्वयं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने हाथ में भी ले लिया है. आज सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सचिवालय के मुख्य भवन में बिना किसी सूचना के विभागों के उच्च अधिकारियों के दफ्तर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. खास बात थी कुछ विभाग ऐसे थे जिनमें उच्च अधिकारियों की गैर मौजूदगी दिखी.

औचक निरीक्षण पर सीएम भजन लाल : दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे. कुछ देर दफ्तर में बैठने के बाद में अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सचिवालय के मुख्य भवन का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े. सीएम ने इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, गृह विभाग, कार्मिक विभाग, मेडिकल विभाग के उच्च अधिकारियों के दफ्तर में पहुंचे. सीएम ने अधिकारियों की मौजूदगी के साथ-साथ कमरों की स्थिति को भी बारीकी से देखा. हालांकि औचक निरीक्षण में कितने अधिकारी गैर हाजिर मिले इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कई उच्च अधिकारी है जो समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे थे. जिनकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री ने मांगी है.

भजनलाल ने दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण
भजनलाल ने दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: एडीजी रैंक के अधिकारी आज से अपनी-अपनी रेंज का करेंगे दौरा, कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर सौंपेंगे रिपोर्ट

सचिवालय में अफरा तफरी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जेसे ही सचिवालय में औचक निरीक्षण की सूचना अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंची तो सब मे अफरा तफरी मच गई. कर्मचारी अपनी अपनी सीट पर पहुंच गए. जो कर्मचारी और अधिकारी दफ्तर नहीं पहुंचे थे वो भी आनन फानन में दफ्तर पहुंचे.

जयपुर. भजनलाल सरकार में अब तक तो कर्मचारी और अधिकारियों के औचक निरीक्षण संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी सहित मुख्य सचिव कर रहे थे, लेकिन अब यह औचक निरीक्षण का जिम्मा स्वयं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने हाथ में भी ले लिया है. आज सुबह मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सचिवालय के मुख्य भवन में बिना किसी सूचना के विभागों के उच्च अधिकारियों के दफ्तर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे. खास बात थी कुछ विभाग ऐसे थे जिनमें उच्च अधिकारियों की गैर मौजूदगी दिखी.

औचक निरीक्षण पर सीएम भजन लाल : दरअसल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे. कुछ देर दफ्तर में बैठने के बाद में अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सचिवालय के मुख्य भवन का औचक निरीक्षण करने निकल पड़े. सीएम ने इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, गृह विभाग, कार्मिक विभाग, मेडिकल विभाग के उच्च अधिकारियों के दफ्तर में पहुंचे. सीएम ने अधिकारियों की मौजूदगी के साथ-साथ कमरों की स्थिति को भी बारीकी से देखा. हालांकि औचक निरीक्षण में कितने अधिकारी गैर हाजिर मिले इसको लेकर आधिकारिक जानकारी नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि कई उच्च अधिकारी है जो समय पर दफ्तर नहीं पहुंचे थे. जिनकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री ने मांगी है.

भजनलाल ने दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण
भजनलाल ने दफ्तरों का किया औचक निरीक्षण (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: एडीजी रैंक के अधिकारी आज से अपनी-अपनी रेंज का करेंगे दौरा, कानून-व्यवस्था की समीक्षा कर सौंपेंगे रिपोर्ट

सचिवालय में अफरा तफरी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जेसे ही सचिवालय में औचक निरीक्षण की सूचना अधिकारियों और कर्मचारियों तक पहुंची तो सब मे अफरा तफरी मच गई. कर्मचारी अपनी अपनी सीट पर पहुंच गए. जो कर्मचारी और अधिकारी दफ्तर नहीं पहुंचे थे वो भी आनन फानन में दफ्तर पहुंचे.

Last Updated : Sep 3, 2024, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.