ETV Bharat / state

सीएम भजनलाल शर्मा जोधपुर में बोले, बजट घोषणा के तहत दस हजार करोड़ के शिलान्यास किए - CM Bhajanlal Sharma in Jodhpur - CM BHAJANLAL SHARMA IN JODHPUR

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर प्रदेश सरकार ने आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं. बजट घोषणा के तहत अब तक दस हजार करोड़ के शिलान्यास किए जा चुके हैं.

CM Bhajanlal Sharma in Jodhpur
सीएम भजनलाल शर्मा जोधपुर में (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 17, 2024, 8:35 PM IST

सीएम भजनलाल शर्मा जोधपुर में (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार शाम को एक घंटे की संक्षिप्त यात्रा पर जोधपुर पहुंचे. उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बजट घोषणा के तहत अब तक दस हजार करोड़ के काम कर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं.

मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी के निवास जाकर उनकी माता के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की और श्रद्धा सुमन चढ़ाए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और हम इस दिन से सेवा पखवाड़ा मानते हैं. इस दौरान सेवा के कार्य होंगे. आज से कई काम शुरू हुए हैं. पूरे प्रदेश में ऐसे काम हो रहे हैं. हमने प्रदेश में गर्भवतियों की सोनोग्राफी के लिए मां वाउचर योजना जारी की है. इससे प्रदेश की बहनें और बेटियां निजी केंद्र पर भी निशुल्क सोनोग्राफी करवा सकेंगी.

पढें: सीएम भजनलाल शर्मा बोले, कांग्रेस सरकार ने युवकों को दिए आंसू, हम देंगे 4 लाख नौकरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 8000 युवाओं को नियुक्तियां प्रदान की गई हैं. स्वच्छता में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को किट का वितरण किया गया है. उनके स्वास्थ्य जांच का काम भी शुरू किया है. पूरे प्रदेश में बजट घोषणा के तहत दस हजार करोड़ से अधिक की लागत के शिलान्यास किए गए हैं, जिनका निर्माण होगा. मुख्यमंत्री के जोधपुर पहुंचने पर प्रभारी मंत्री मदन दिलावर जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली सहित भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की.

सीएम भजनलाल शर्मा जोधपुर में (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार शाम को एक घंटे की संक्षिप्त यात्रा पर जोधपुर पहुंचे. उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बजट घोषणा के तहत अब तक दस हजार करोड़ के काम कर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर आठ हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं.

मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से सीधे सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी के निवास जाकर उनकी माता के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त की और श्रद्धा सुमन चढ़ाए. इससे पहले मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री का जन्मदिन है और हम इस दिन से सेवा पखवाड़ा मानते हैं. इस दौरान सेवा के कार्य होंगे. आज से कई काम शुरू हुए हैं. पूरे प्रदेश में ऐसे काम हो रहे हैं. हमने प्रदेश में गर्भवतियों की सोनोग्राफी के लिए मां वाउचर योजना जारी की है. इससे प्रदेश की बहनें और बेटियां निजी केंद्र पर भी निशुल्क सोनोग्राफी करवा सकेंगी.

पढें: सीएम भजनलाल शर्मा बोले, कांग्रेस सरकार ने युवकों को दिए आंसू, हम देंगे 4 लाख नौकरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 8000 युवाओं को नियुक्तियां प्रदान की गई हैं. स्वच्छता में अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारियों को किट का वितरण किया गया है. उनके स्वास्थ्य जांच का काम भी शुरू किया है. पूरे प्रदेश में बजट घोषणा के तहत दस हजार करोड़ से अधिक की लागत के शिलान्यास किए गए हैं, जिनका निर्माण होगा. मुख्यमंत्री के जोधपुर पहुंचने पर प्रभारी मंत्री मदन दिलावर जोधपुर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली सहित भाजपा नेताओं ने उनकी अगवानी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.