बाड़मेर. राज्य की हॉट सीटों में शामिल बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर सियासी दलों के दिग्गज नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस महीने में तीसरी बार शनिवार को बाड़मेर पहुंचे. यहां वो देवासी समाज के एक मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने पीएम मोदी और उनकी योजनाओं की जमकर तारीफ की. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
सीएम ने की देवासी समाज की तारीफ : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खांटोणा देवासी समाज के मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां सीएम ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान राज्यमंत्री केके विश्नोई, ओटाराम देवासी, विधायक हमीर सिंह भायल, आदूराम मेघवाल, भाजपा नेता व साधु संत मौजूद रहे. वहीं, देवासी समाज की तारीफ करते हुए सीएम ने कहा कि देवासी समाज पशुपालन के काम के साथ-साथ देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने का भी काम करता है. इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि देश को आगे बढ़ाने और मजबूत बनाने में भी देवासी समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
कांग्रेस पर साधा निशाना : अयोध्या राम मंदिर पर बोलते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा सबने देखा है कि 500 सालों से भगवान राम टेंट में विराजमान थे. हम कहते थे कि रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे और कांग्रेस के लोग कहते थे कि तारीख नहीं बताएंगे. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने तो कहा था कि भगवान राम थे ही नहीं, यह तो काल्पनिक हैं. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं. वहीं, सीएम ने कहा कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस को भी निमंत्रण भेजा गया था. देश के सभी साधु-संतों ने 22 जनवरी को भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम करवाया.
कांग्रेस के कई प्रत्याशियों ने लौटा दिए टिकट : सीएम ने कांग्रेस पर तंज करते हुए कहा कि जो राम का नहीं, वो किसी का नहीं है. कांग्रेस के लोगों में से राम ही निकल गए हैं. कांग्रेस के कई लोगों ने टिकट वापस लौट दिए. कोई कहता है कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं, जबरदस्ती टिकट दे दिया गया है तो कइयों ने कहा कि विदेश में बैठे था, बिना मांगे ही टिकट मिल गया. ऐसे में आज कांग्रेस की स्थिति को आप समझ सकते हैं. लोकसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस दौरे से पहले 9 अप्रैल और 12 अप्रैल को भी पीएम मोदी के साथ बाड़मेर आए थे.