ETV Bharat / state

वसुंधरा के बाद सीएम भजनलाल पहुंचे 'जीजी' को श्रद्धांजलि देने, बोले संकल्प पत्र के वादे पूरे करेंगे - CM Bhajanlal Sharma in Jodhpur - CM BHAJANLAL SHARMA IN JODHPUR

पूर्व विधायक और भाजपा नेत्री दिवंगत सूर्यकांता व्यास के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला चल रहा है. बुधवार को सुबह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आई थी तो दोपहर बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर आकर व्यास को श्रद्धांजलि अर्पित की.

CM Bhajanlal Sharma in Jodhpur
सीएम भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में सूर्यकांता व्यास को दी श्रद्धांजलि (Photo ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 8:23 PM IST

Updated : Oct 2, 2024, 9:02 PM IST

जोधपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाद बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी जोधपुर पहुंचे और उन्होंने सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांत व्यास के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सीएम वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए.

इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे नेताओं ने जो संकल्प पत्र बनाया है, सरकार इसका एक-एक वादा पूरा करेगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया. इस दौरान ऐतिहासिक काम भी हुए हैं.

सीएम भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में सूर्यकांता व्यास को दी श्रद्धांजलि (Video ETV Bharat Jodhpur)

उन्होंने कहा कि आज सरकार ने घुमंतू समुदाय के 21 हजार परिवारों को पट्टे दिए हैं. गत 17 सितंबर को हमने 8 हजार रोजगार दिए थे. 29 सितंबर को हमने कैबिनेट में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 90 हजार युवाओं को रोजगार देने का फैसला लिया है. ऐसा फैसला आजतक किसी कैबिनेट में नहीं हुआ है.

पढ़ें: 'स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम से जुड़े सीएम भजनलाल, कहा- प्रधानमंत्री के प्रयासों से स्वच्छता बना जन आंदोलन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो संकल्प पत्र जनता के लिए बनाया है. हमारी सरकार इसका एक-एक वादा पूरा करेगी. इससे पहले सीएम के जोधपुर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक देवेंद्र जोशी, अतुल भंसाली, अर्जुन राम गर्ग और महापौर वनिता सेठ सहित अन्य भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. बता दें कि पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन के बाद भाजपा नेता लगातार उनके घर सांत्वना व्यक्त करने के लिए आ रहे हैं.

जोधपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाद बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी जोधपुर पहुंचे और उन्होंने सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांत व्यास के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सीएम वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए.

इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे नेताओं ने जो संकल्प पत्र बनाया है, सरकार इसका एक-एक वादा पूरा करेगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया. इस दौरान ऐतिहासिक काम भी हुए हैं.

सीएम भजनलाल शर्मा ने जोधपुर में सूर्यकांता व्यास को दी श्रद्धांजलि (Video ETV Bharat Jodhpur)

उन्होंने कहा कि आज सरकार ने घुमंतू समुदाय के 21 हजार परिवारों को पट्टे दिए हैं. गत 17 सितंबर को हमने 8 हजार रोजगार दिए थे. 29 सितंबर को हमने कैबिनेट में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 90 हजार युवाओं को रोजगार देने का फैसला लिया है. ऐसा फैसला आजतक किसी कैबिनेट में नहीं हुआ है.

पढ़ें: 'स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम से जुड़े सीएम भजनलाल, कहा- प्रधानमंत्री के प्रयासों से स्वच्छता बना जन आंदोलन

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो संकल्प पत्र जनता के लिए बनाया है. हमारी सरकार इसका एक-एक वादा पूरा करेगी. इससे पहले सीएम के जोधपुर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक देवेंद्र जोशी, अतुल भंसाली, अर्जुन राम गर्ग और महापौर वनिता सेठ सहित अन्य भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. बता दें कि पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन के बाद भाजपा नेता लगातार उनके घर सांत्वना व्यक्त करने के लिए आ रहे हैं.

Last Updated : Oct 2, 2024, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.