जोधपुर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बाद बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी जोधपुर पहुंचे और उन्होंने सूरसागर की पूर्व विधायक सूर्यकांत व्यास के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सीएम वापस जयपुर के लिए रवाना हो गए.
इससे पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे नेताओं ने जो संकल्प पत्र बनाया है, सरकार इसका एक-एक वादा पूरा करेगी.मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया. इस दौरान ऐतिहासिक काम भी हुए हैं.
उन्होंने कहा कि आज सरकार ने घुमंतू समुदाय के 21 हजार परिवारों को पट्टे दिए हैं. गत 17 सितंबर को हमने 8 हजार रोजगार दिए थे. 29 सितंबर को हमने कैबिनेट में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 90 हजार युवाओं को रोजगार देने का फैसला लिया है. ऐसा फैसला आजतक किसी कैबिनेट में नहीं हुआ है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने जो संकल्प पत्र जनता के लिए बनाया है. हमारी सरकार इसका एक-एक वादा पूरा करेगी. इससे पहले सीएम के जोधपुर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक देवेंद्र जोशी, अतुल भंसाली, अर्जुन राम गर्ग और महापौर वनिता सेठ सहित अन्य भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. बता दें कि पूर्व विधायक सूर्यकांता व्यास के निधन के बाद भाजपा नेता लगातार उनके घर सांत्वना व्यक्त करने के लिए आ रहे हैं.