जयपुर : राजस्थान की भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक रविवार दोपहर 3 बजे हो सकती है. इससे पहले दो बार यह कैबिनेट बैठक स्थगित हो चुकी है. आज होने वाली बैठक में खनन नीति और ग्रेड पे में बढ़ोतरी जैसे मुद्दों पर अहम फैसला लिया जा सकता है. दरअसल, भजनलाल कैबिनेट की यह बैठक पहले दो बार स्थगित हो चुकी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार व्यस्त चल रहे थे, जिसके चलते यह बैठक नहीं हो पाई. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में खनन नीति और ग्रेड पे में बढ़ोतरी आदि मुद्दों पर मुहर लग सकती है.
सीएम कर चुके हैं प्रस्ताव का अनुमोदन : जानकारी के अनुसार आज होने वाली कैबिनेट बैठक में अधीनस्थ कर्मचारियों की ग्रेड पे में बढ़ोतरी को लेकर फैसला हो सकता है. सीएम की ओर से इस प्रस्ताव का अनुमोदन हो चुका है. अब कैबिनेट के अनुमोदन बाद पहनाया इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाया जाना है. संस्थापन अधिकारी की ग्रेड पे 6000 से बढ़ाकर 6600 करने का प्रस्ताव है.
खनन नीति का अनुमोदन भी संभव : भजनलाल कैबिनेट की इस बैठक में खनन नीति और हीलिंग इन पॉलिसी का अनुमोदन भी हो सकता है. राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट कार्यक्रम के मद्देनजर उद्योगों को रियायत देने पर भी इस बैठक में फैसला लिया जा सकता है. उद्योगों को जमीन आवंटन सहित अन्य मामलों में छूट का अनुमोदन भी संभव है. राजस्थान को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए ऊर्जा उत्पादन का अनुमोदन भी हो सकता है. निजी क्षेत्र के सहयोग से इसके लिए ऊर्जा संयंत्र या सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का अनुमोदन भी हो सकता है. इसके साथ ही सेवा नियमों में संशोधन के प्रस्ताव का भी अनुमोदन हो सकता है.