जयपुर : कांग्रेस ने गुरुवार को देशभर में ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जाति, धर्म, तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की राजनीति की है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने इस देश को भ्रष्टाचार में धकेलने का काम किया है, इसलिए कहना चाहता हूं देश के अंदर हो या प्रदेश के अंदर हो किसी तरह का भ्रष्टाचार स्वीकार नहीं होगा, चाहे वह कितना बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो, उसे सजा मिलेगी. वही, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने भी कांग्रेस और पीसीसी चीफ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार हो या फिर 2004 से 2014 तक की मनमोहन सरकार के एक के बाद एक घोटाले और भ्रष्टाचार जनता के सामने उजागर हुए थे.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति करती है. यह राजनीति अब चलने वाली नहीं है. बता दें कि अडानी समूह पर लगे घोटाले के आरोपों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच की मांग को लेकर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय का घेराव किया. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्र सरकार ने अडानी और सेबी प्रमुख के साथ मिलकर शेयर मार्केट का घोटाला किया है.
200 विधानसभा क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है. सरकार जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप प्रत्येक क्षेत्र में सड़क निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार सहित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है. राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं के अनुरूप विकसित राजस्थान के संकल्प के साथ कार्य कर रही है. सरकार ने परिवर्तित राज्य बजट 2024-25 में प्रदेश के विकास का रोडमैप तैयार किया है. साथ ही हर क्षेत्र और हर वर्ग को सौगातें दी हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए बिजली और पानी मूलभूत आवश्यकताएं हैं, इसलिए राज्य सरकार इनकी पर्याप्त उपलब्धता के लिए विशेष ध्यान दे रही है. सांगानेर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने के लिए 192 करोड़ रूपए की लागत से पुनर्विकास की योजना बनाई गई है. इसके अन्तर्गत कई यात्री सुविधाएं और सेवाएं विकसित की जा रही हैं. इन सभी सुविधाओं से सांगानेर स्टेशन पर यात्रियों की आवक में वृद्धि होगी और आस-पास के क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
सांगानेर में हुए 3100 करोड़ के काम : उन्होंने कहा कि स्टेशन पर मुंबई तक लम्बे रूट की गाड़ियों की कनेक्टिविटी में भी वृद्धि होगी और यात्री लम्बी दूरी की यात्रा सुगमता से कर पाएंगे. सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जिन कॉलोनियों का नियमन हो गया है, वहां अब सड़क, बिजली, पानी आदि विकास के काम तेजी से किये जा रहे हैं. इससे आमजन को सभी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित हो सकेगी. वर्तमान में लगभग 3 हजार 100 करोड़ रुपए के काम सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लिए करवाए जा रहे हैं, इससे सांगानेर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास हो सकेगा.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने भी साधा निशानाः भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने कहा कि दूसरों पर अंगुली उठाने वाले डोटासरा को पहले अपनी गिरेबां में झांककर देखना चाहिए. प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार हो या फिर 2004 से 2014 तक की मनमोहन सरकार के एक के बाद एक घोटाले और भ्रष्टाचार जनता के सामने उजागर हुए थे. उन्होंने कहा कि डोटासरा भूल गए कि राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के मंत्रियों से लेकर विधायकों पर भ्रष्टाचार और घोटालों में मिलीभगत के आरोप लग चुके हैं, इतना ही नहीं, इनके नेता ही कांग्रेस सरकार पर सवाल उठा चुके है. ऐसे में कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार के खिलाफ झूठ और अनर्गल बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं और झूठा भ्रम फैला रहे हैं. राठौड़ ने कहा कि मनमोहन सिंह के 10 साल के कार्यकाल में टू जी स्कैम, कोल स्कैम, आदर्श स्कैम सहित कई महाघोटाले हुए, लेकिन कांग्रेसी उन पर कभी नहीं बोले. आज जब भारत विश्व की पांचवीं अर्थ व्यवस्था बनकर उभर चुका है तो ये कांग्रेसी नेता भारत में आर्थिक अस्थिरता लाना चाहते है. कांग्रेसी नेता चाहते है कि जेपीसी जांच हो और अफवाहें फैलाई जाए. इससे देश की अर्थव्यवस्था कमजोर हो और निवेशकों को नुकसान हो. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नफरत करने वाले ये कांग्रेसी नेता विदेशी ताकतों की मदद से देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं. शेयर मार्केट में अफवाह फैलाकर निवेशकों में डर फैलाने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन देश-प्रदेश की जनता अब कांग्रेसियों के बहकावे में आने वाली नहीं है.